Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही सबसे बेहतर

  • सीसीएसयू में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के समापन पर सम्मान समारोह
  • वैद्यों, आयुर्वेदाचार्यों समेत तमाम विशिष्ठ अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं बुके भेंटकर किया गया सम्मान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। इस दौरान महासम्मेलन के आयोजकों की तरफ से विशष्टि अतिथि एवं आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

इस महासम्मेलन की सफलता में जिन लोगों का योगदान रहा उन्हे भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय महासम्मेलन में करीब एक हजार से अधिक मरीजों ने वैद्य एवं हकीम से नाड़ी दिखाकर मर्ज की जांच कराई और आयुर्वेदिक दवाइयां भी ली। महासम्मेलन की सफलता एवं समापन पर आयोजकों ने सभी का आभार प्रकट किया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिन पूर्व शनिवार को अखिल भारतीय राष्टÑीय एवं प्रादेशिक आयुर्वेद महासम्मेलन का शुभारंभ किया गया था। जिसका उपराष्टÑपति जगदीप धनखड़ के द्वारा उद्घाटन किया गया था। जिसमें इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल भी महासम्मेलन में शामिल हुई थी।

20 12

उन्होंने प्रदेश व देश में आयुर्वेद चिकित्सा पद्वत्ति को कैसे बढ़ाया जाये उसके बारे में सरकार द्वारा किस तरह से कदम उठाये जा रहे हैं, उसके बारे में बताया था। आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर प्रदेश एवं देश की सरकार कितनी गंभीर है। उसके बारे में महासम्मेलन में पहुंचे वैद्य एवं विद्यार्थी के साथ सम्मेलन में पहुंचे लोगों बताया था। जिसका असर महासम्मेलन लगे आयुर्वेद देखने को मिला।

करीब एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे और अपने स्वास्थ की जांच कराई। सोमवार को समापन अवसर पर आयोजकों एवं वैद्यों ने आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने विचार आयुर्वेद कि चिकित्सा पद्वत्ति को लेकर साझा किये। समापन असवर पर एमएलसी एवं मदर हुड के डायरेक्टर धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि इस आयोजन में जो आयुर्वेद से जुडेÞ विद्यार्थी हैं। उनका बड़ा योगदान इस आयोजन की सफलता में रहा है।

उन्होंने सफल आयोजन पर आयोजक एवं विद्यार्थी एवं वैद्यों को उसका श्रेय दिया। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. वाई विमला ने भी महासम्मेलन के समापन पर अपने विचार रखे। क्षेत्रीय युनानी अधिकारी डा. रेनू चौधरी ने भी समापन अवसर पर अपने विचार रखे।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री वैद्य ब्रजभूषण आदि शामिल रहे। मंच संचालन वैद्य राजीव शेखर व वैद्य हितेश कौशिक ने संयुक्त रूप से मिलकर किया। इस दौरान वैद्य राजीव शेखर, वैद्य रेनू चौधरी, वैद्य आलोक शर्मा, वैद्य पतंजिल द्विवेदी, वैद्य राजकुमार, वैद्य निधि शर्मा, आलोक अरोडा, वैद्य चंद्रचूड़ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img