Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

Ranveer Allahbadia-B Praak: बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपना पॉडकास्ट किया रद्द, कहा-क्या ये कॉमेडी है?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।कोमेडियन समय रैना के “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो पर यूट्यूबर की भद्दी टिप्पणियों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विवाद के बीच सिंगर बी प्राक ने यूट्यूबर के साथ अपना आगामी पॉडकास्ट रद्द कर दिया है। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए इसके पीछे का कारण बताया।

बी प्राक ने साझा किया वीडियो

बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बी प्राक ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं बीयरबाइसेप्स पर एक पॉडकास्ट के लिए जाने वाला था और हमने उसे रद्द कर दिया, क्योंकि समय रैना के शो पर दयनीय सोच और जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है।’

क्या ये कॉमेडी है?

बी प्राक ने आगे कहा, ‘आप अपने माता-पिता के बारे में किस तरह की बातें शेयर कर रहे हैं? क्या ये कॉमेडी है? ये बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। ये स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं हो सकती। लोगों को गाली देना सिखाना। मुझे समझ नहीं आता कि ये कौन सी पीढ़ी है। शो में एक सरदार जी भी आते हैं। सरदारजी, आप तो सिख हैं, ये बातें अच्छी लगती हैं क्या? आप किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? वो अपने इंस्टाग्राम पर क्लिप भी डालते हैं, जिसमें कहते हैं- हां मैं गाली देता हूं, इसमें क्या दिक्कत है? वैसे हमें इससे दिक्कत है।’

रणवीर की मानसिकता पर उठाए सवाल

रणवीर इलाहाबादिया पर हमला करते हुए बी प्राक ने कहा, ‘आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हैं। आप आध्यात्मिकता की बात करते हैं। आपके शो में इतने बड़े नाम आते हैं और आपकी ऐसी मानसिकता है? मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अगर हम इसे अभी नहीं रोक पाए तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है। कृपया, मैं समय रैना और शो का हिस्सा बनने वाले अन्य कॉमेडियन से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसा न करें। कृपया हमारी भारतीय संस्कृति को बनाए रखें और लोगों को प्रेरित करें।’ गायक ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सभी स्टैंडअप कॉमेडियन से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमारी भारतीय संस्कृति और सम्मान को बचाएं।’

ये पूरा मामला

रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो में आए। इस एपिसोड के दौरान उन्होंने एक प्रतिभागी से उनके माता-पिता के यौन संबंधों के बारे में एक विवादित सवाल पूछा। उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की। रणवीर और समय पर कई केस भी दर्ज हो चुके हैं। विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर माफी भी मांगी है, लेकिन सभी यूजर्स, राजनेताओं और सितारों के बीच भी व्यापक आक्रोश देखने को मिला।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो, एक बार फिर सरकार पर कसा तंज

नमस्कर, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img