जनवाणी संवाददाता |
बागपत: प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री शजसवंत सैनी ने मंगलवार को बागपत ब्लॉक के खेड़की ग्राम पंचायत से स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने झाड़ू लगाकर वृक्षारोपण किया। इसके बाद राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। राज्य मंत्री अंत में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराए जाने के लिए चाबियां सौंपी तथा प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण में मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1