जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: आईडीपीएल परिसर स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में बीते एक वर्ष से जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। कर्मचारियों अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, मगर सुनवाई नहीं हुई है। मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दी।
आयकर कर्मचारी महासंघ शाखा ऋषिकेश के आह्वान पर आयकर विभाग कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसी के साथ कार्यालय में तालाबंदी कर सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। संगठन के अध्यक्ष जितेश कुमार और सचिव राजेश मेहरा का कहना है कि आयकर कार्यालय में पिछले एक वर्ष से जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है।
कर्मचारी अपने घर से पानी लाने को मजबूर है। शौचालय में प्रयोग के लिए भी पानी नहीं है। कर्मचारियों का कहना है कि शौचालय में भारी दुर्गंध आ रही है। जिससे महामारी का खतरा उत्पन्न हो सकता है। अधिकारीयों को कई बार लिखित शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण मजबूर होकर मंगलवार से सभी लोग तालाबंदी जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जल आपूर्ति बहाल नहीं होती तब तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।