Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliमां सरस्वती का पूजन कर बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया

मां सरस्वती का पूजन कर बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया

- Advertisement -
  • विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में हवन-यज्ञ एवं पूजन किया गया

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: प्रकृति के नव सृजन और विद्या तथा ज्ञान के महापर्व बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थाओं समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा हवन-यज्ञ किया गया। मां सरस्वती के पूजन के साथ ही होलिका दहन स्थानों पर बसंत रखकर पूजा अर्चना की गई।

बीएसएम स्कूल शामली में बसंत पंचमी पर्व पर स्कूल चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनेजर छाया सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना कर नमन किया।

प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान ने बसंत के महत्व पर प्रकाश डाला। मेपल्स एकेडमी शामली में बसंतोत्सव पर स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर डायरेक्टर मुकेश संगल, प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह, विपिन संगल समेत शिक्षकगण मौजूद रहे।

47 9

रॉक गोल्ड एकेडमी शामली में बसंत पंचमी पर्व स्कूल चेयरमैन सुनील गोयल व प्रधानाचार्या दीप्ति जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में सीमा शर्मा, अनीता शर्मा, शैफाली गौड़, भावना गर्ग, कनिका, स्वाति जैन, संगीता गोयल के द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना की।

संगीत शिक्षक हरीश नामदेव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल शामली में ज्ञान, कला एवं संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस व ऋतुराज बसंत का आगमन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

विद्यालय के निदेशक नितिन अरविंद टंडन एवं प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षाओं में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

49 9

श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने पुष्प अर्पित किए। यहां घनश्याम सारस्वत, अनिल कश्यप, महेश गौड, शिवकुमार, फूलकुमार, लक्ष्मी गर्ग, नीतू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में बसंत पंचमी पर हवन-यज्ञ हुआ जिसमें सभी शिक्षकगणों समेत छात्र-छात्राओं ने आहुति दी। इस दौरान सरस्वती पूजन किया गया। प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद ने बसंत पंचमी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में भी हवन-यज्ञ हुआ। यहां यजमान प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी एवं सभासद अनिल उपाध्याय रहे। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुधीर सैनी, आशीष जैन, करुणकांत शर्मा, शिवकुमार धीमान, सविता गुप्ता, रमा शर्मा, लक्ष्मी गर्ग आदि मौजूद रहे।

मुराली वाला कुआं शामली स्थित शिव मंदिर में वसंत पंचमी पर्व पर मंदिर के पुजारी ने विधि विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना संपन्न कराई जिसके मुख्य यजमान मनोज मित्तल रहे। इस अवसर पर होली पर्व का उपला भी रखा गया। इस अवसर पर राधेश्याम मित्तल, प्रमोद मित्तल, उज्जवल मित्तल, महेश, सुभाष, अनिल नामदेव, विशु, सुरेंद्र सिंह, अजय वर्मा, दीपक ठाकुर, आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments