Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliथाना​भवन में बासित अली ने शुरू किया सदस्यता अभियान

थाना​भवन में बासित अली ने शुरू किया सदस्यता अभियान

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली के जनपद शामली में प्रथम आगमन पर कस्बा थानाभवन के वंदना गार्डन के परिसर में सभा का आयोजन एवं सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुंवर बासित अली ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो है सभा वर्गों के लोगों को बिना भेदभाव के एक साथ लेकर चलती है।

आज केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी और योगी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के बेहतरी के लिए काम कर रही है। अल्पसंख्यकों के लिए सरकार ने सबसे ज्यादा योजनाएं लागू की हैं।

हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम सभी अपने समाज के लोगों को इन योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें इनका लाभ दिलाएं। विरोधी दल अल्पसंख्यकों को गुमराह करने के चक्कर मे पड़े हैं।

बासित अली ने कहा कि भाजपा मुस्लिमों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी योजना लाती है वह किसी विशेष जाति या धर्म के लिए नहीं लाती। योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ बल्कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास बढ़ रहा है।

देश में जितनी सड़कें स्कूल कालेज बन रहे हैं, उतने किसी अन्य सरकार में नहीं बने। सरकार अच्छा माहौल एवं वातावरण तैयार कर रही है। अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने आवास योजना में अल्पसंख्यक समाज को 39 प्रतिशत एवं किसान सम्मान निधि में 31 प्रतिशत तथा

शौचालय निर्माण में 22 प्रतिशत का लाभ दिया है।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा गुरुकेज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आसिफ मंसूरी व फिरोज चौहान, क्षेत्रीय मंत्री आरिफ हवारी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सचिन जैन, अफरोज आलम, मुजाहिद साजो, अरशद चौहान, राहुल जैन, सलमान अहमद, राव इफ्तिखार, हैदर अली, अनस खान, अरशद चौहान, जब्बार राणा, मनव्वर चौहान, बब्बल कुरैशी, फरमान प्रधान आदी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments