- सार्वजनिक स्थानों पर लोग कर रहे कोरोना गाइडलाइनों की अनदेखी
- कोरोना नियमों का पालन करने की डाल ले आदत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना को लेकर आम लोग लगातार लापरवाह बनें हुए है। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है जबकि यहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है जनता द्वारा बरती जा रही लापरवाही ही संक्रमण के बढ़नें की मुख्य वजह है।
शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के बाजारों जैसे हापुड़ अड्डा, घंटा घर, वैली बाजार, खैरनगर, लिसाड़ी रोड, भुमिया का पुल, श्याम नगर में आने वाली जनता के मुंह पर मास्क नहीं है। साथ ही कोरोना गाइडलाइनों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे लोग कंधे से कंधा मिलाकर घूमते नजर आ रहे है। सोशल डिस्टेसिंग को तो जैसे सभी ने भुला दिया है। इसी वजह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें है।
26 नए संक्रमित सामने आए
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पूरे जिले से 305 सैंपल जांच के लिए पहुंचे जबकि 237 सैंपलों की जांच हुई। इनमें से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए जबकि 23 मरीज ठीक हुए। जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 195 हो गई जिनमें से 190 मरीजों को उनके घरों पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। जबकि चार मरीज सरकारी व एक निजी अस्पताल में भर्ती है। सबसे ज्यादा 6 संक्रमित जयभीम नगर में मिले है
जिनमें 5 नए व एक कांटेक्ट ट्रेसिंग, माछरा में 5 कांटेक्ट ट्रेसिंग, दौराला में 4 नए, पुलिस लाइन में 2 एक कांटेक्ट व एक नया, जॉनी में 2 कॉटेक्ट ट्रेसिंग जबकि रोहटा, राजेन्द्र नगर, पल्हैड़ा, मवाना, कुंडा व कैंट में एक-एक नए केस व भावनपुर में एक कांटेक्ट ट्रेसिंग केस सामने आया है। कुल मिले 26 संक्रमितों में से 12 महिलाएं व 14 पुरूष है इनमें एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है, जबकि एक पुरूष हैल्थ वर्कर है। नोडल अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कोरोना वायरस अपना वैरियंट बदलता रहता है। इस मौसम में यह ज्यादा सक्रिय रहता है, ऐसे में कोरोना गाइडलाइनों का पालन करना जरूरी है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में मिली राहत
मोदीपुरम: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखाई दिया। शुक्रवार को देहात में रात में हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शनिवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अप्रैल माह के शुरुआत में बारिश होने से तापमान गिर गया। इसके बाद लगातार तापमान में वृद्घि दर्ज हुई और तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।
पिछले दो-तीन दिन से राहत रही। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में असर दिखाई दिया। तापमान गिरकर 34 डिग्री के पास तक पहुंच गया। जिससे, शहरवासियों ने गर्मी से राहत महसूस की। हालांकि, शनिवार से फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। तापमान बढ़कर फिर 36 के पास पहुंच गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में तेजी से वृद्घि होगी। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 36 एवं न्यूनतम आर्द्रता 20 प्रतिशत दर्ज की गई।