Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

तालिका में शीर्ष पर पहुंची मुंबई, डिकॉक का अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया 

  • तालिका में शीर्ष पर पहुंची मुंबई 
  • डिकॉक का अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया 
 शारजाह, भाषा: क्विंटन डिकॉक की 67 रन की शानदार पारी के बाद कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से शिकस्त दी।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे पांच विकेट पर 208 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को सात विकेट पर 174 रन पर रोक दिया। मुंबई के अनुभवी गेंदबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में बेहद की कसी हुई गेंदबाजी की जिसमें सनराइजर्स की टीम सिर्फ 35 रन जुटा सकी। इस जीत से मुंबई इंडियंस बेहतर नेट रनरेट के कारण तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। पांच मैचों में यह टीम की तीसरी जीत है। सनराइजर्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टॉ (15 गेंद में 25 रन) और मनीष पांडे (19 गेंद में 30 रन) की संक्षिप्त पारियों के अलावा उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टॉ ने बोल्ट के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। बोल्ट ने पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराकर बेयरस्टॉ को पवेलियन भेजा। बेयरस्टॉ ने 15 गेंद में 25 रन बनाए। पांडे और वार्नर ने शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद नौवें ओवर में आक्रामक रूख अपनाया। राहुल चाहर के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक छक्का लगाया और 29 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की। अगले ही ओवर में हालांकि पैटिंसन ने कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराकर पांडे की पारी को खत्म किया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए वार्नर के साथ 60 रन की साझेदारी की। वार्नर ने 12वें ओवर में बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर आईपीएल में 45वां अर्धशतक लगाया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी है। उनके बाद रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने 38-38 अर्धशतक लगाये है। बुमराह के इस ओवर में सिर्फ छह रन बने जिसका फायदा बोल्ट को हुआ जिन्होंने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन (पांच गेंद पर तीन रन) को चलता किया। विकेटकीपर डिकॉक ने उनका कैच पकड़ा। अनुभवी खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने और जरूरी रन गति के बढ़ने के बाद सनराइजर्स की टीम दबाव में आ गई जिसका असर युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग पर दिखा। क्रुणाल की गेंद राहुल चाहर ने बाउड्री के पास शानदार कैच लपक कर गर्ग को पवेलियन भेजा। इसके अगले ओवर में पैटिंसन ने वार्नर को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की उम्मीदों को लगभग तोड़ दिया। अब्दुल समद ने हालांकि 16वें ओवर में बुमराह की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ कर मैच का रोमांच बनाए रखा लेकिन सनराइजर्स के युवा खिलाड़ियों पर मुंबई के गेंदबाजों का अनुभव भारी पड़ा। बोल्ट के 18वें ओवर में सिर्फ चार रन आए। इसके बाद समद बुमराह की गेंद पर रोहित को कैच दे बैठे। बुमराह ने फिर अभिषेक शर्मा (13 गेंद में 10 रन) को बोल्ड किया। मुंबई के लिए मैन आॅफ द मैच बोल्ट, पैटिंसन और बुमराह ने दो-दो जबकि क्रुणाल ने एक विकेट लिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की 67 रन की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस पांच विकेट पर 208 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img