Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeEducationबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर्स अभियान चलाया

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर्स अभियान चलाया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत ब्लॉक सदर में ग्राम सभा/महिला सभा का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण ,लड़कियों में कौशल विकास की महत्वता के बारे में चर्चा की गई एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत स्टीकर अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक भवनों ,कार्यालय ,परिवहन निगम की बसों एवं मकानों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की स्टीकर चिपकाए गए तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिंसा अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 112, 1090 इत्यादि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी नेहा शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र गौतम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी पवित्रा, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान व संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments