Thursday, March 28, 2024
HomeEducationखंड शिक्षा अधिकारी ने किया मेधावी बच्चों को सम्मानित

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया मेधावी बच्चों को सम्मानित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

खतौली: गुरुवार को बीआरसी भैंसी खतौली पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत”हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे विकास क्षेत्र के कक्षा 1 को पढाने वाले अध्यापकों और बालवाटिका का संचालन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ पंकज अग्रवाल खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी खतौली द्वारा सभी शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मार्गदर्शन और उत्साह वर्धन किया गया। संगोष्ठी में ए आर पी पूनम रानी, विजय वर्मा और कुलदीप मालिक द्वारा चहक ,बाल वाटिका ,स्कूल रेडीनेस आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। आंगनबाड़ी गीता रानी,पूनम सोम, ऋतु और पूनम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं को समझाया गया।

कार्यक्रम का संचालन ए आर पी कपिल पंवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों में कक्षा1 में पढने वाले मेधावी बच्चों को मेडल पहनाकर और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। तथा कक्षा एक मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापको, नोडल शिक्षक संकुलों और 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में नोडल संकुल शिक्षक कुलदीप जैन, विनोद कुमार, रोहित वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अमीर आज़म का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम में टी एल एम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उदयवीर, सुजाता, भावना त्यागी, प्रवीण, रेणु, मीनाक्षी, ऋतु जैन, अभिषेक त्यागी, निकिता, शिवकुमार हिमांशु राठी, आरती रानी, विदुषी, संगीता, नरेंद्र, अमित आदि समस्त शिक्षक तथा आंगनवाड़ी ने प्रतिभाग किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments