Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarछात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने को किया जागरुक

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने को किया जागरुक

- Advertisement -
  • सड़क सुरक्षा अभियान के अंतगर्त जागरूकता रैली निकाली गयी

जनवाणी संवाददाता |

खतौली: नगर के कुंद कुंद जैन ‘इन्टर कालेज मे सुरक्षा जागरूक माह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के अंतगर्त विभिन्न प्रकार से जागरुकता अभियान निकाले जा रहे। इस दौरान विद्यालय मे भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र छात्रा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर रहे है। एन०सी०सी. केडिटर स्काउट गाइड का सरहानीय सहयोग मिल रहा है।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं व शिक्षक को जागरूक करते हुए प्रधानाचार्य अनुभाग जैन ने बताया हमे यातायात के नियमों पालन करना चाहिये इस समय कोहरे के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही है इसलिए हमें वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करना चाहिए ना ही किसी नशीली सामाग्री प्रयोग करे तथा दो पहिया चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य प्रयोग करे ट्रैफिक लाइट के नियमों का अनुसरण कर स्वयं के भी जागरूक रहे व आसपास तथा परिवार के लोगो को भी सचेत करे सभी को यातायात के नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई गई यातायात वाहन नियमो का पालन करने से जीवन व सुरक्षित रहता है।

कार्यक्रम में सामुदयिक स्वास्थय केन्द्र की टीम ने अच्छे स्वास्थ्य के टिप्स बताए ठंड से प्रत्येक स्थिति में बचना है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाये पोष्टिक भोजन हरी सब्जिया वह मौसमी फल का प्रयोग करें। आस पास का वातावरण स्वच्छ रखें। इस अवसर पर सव्येन्द्र मलिक, प्रमोद मोतला, इन्दू जैन, एकता, जैन, जेपी गौतम, महेश- पाडे, डा० अमित जैन, नूतन, दिलीप सिहं, राजकुमार जैन, अजय जैन, नेहा जैन, अतुल प्रताप, संध्या, प्रियंका, मोनिका, नीरज जैन प्रवक्ता रजनी जैन, दीपा जैन, रचना, सुधीर पाण्डे, मीनाक्षी पारुल, सतेन्द्र पाल, गौरव मनोज, पॉयल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments