जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: पुराने लखनऊ के सहादत गंज क्षेत्र स्थित नूर बाड़ी विद्युत उप केंद्र के भीतर पैसे की बंदरबांट को लेकर जेई और एसडीओ के बीच हुआ जमकर हंगामा। अनुशासन की उड़ी धज्जियां।
सूत्रों के अनुसार 4 दिन पूर्व नूर बाड़ी विद्युत उप केंद्र में डंपिंग अल्मुनियम तार को वहां के जेई द्वारा बेचे जाने की सूचना मिलते ही एसडीओ और जेई के बीच पैसे की बंदरबांट को लेकर जमकर बवाल हुआ।
सूत्र बताते हैं कि इस विवाद में जेई के पक्ष में एक लाइनमैन और चर्चित (एसएसओ) भी उतर आए।
जिसके बाद विद्युत केंद्र में जमकर बवाल हुआ। सूत्र बताते हैं कि दबंग जेई और उनके समर्थकों द्वारा एसडीओ साहब की पिटाई भी की गई।
एसडीओ द्वारा पूरी घटना से एक्सईएन को भी अवगत कराया गया। जिसके बाद पूरे प्रकरण को दबा दिया गया है । हालांकि घटना की पुष्टि विद्युत केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है।
वही विद्युत केंद्र में नियुक्त तमाम कर्मचारी भी घटना के चश्मदीद गवाह हैं। बाहरहाल इस घटना से साबित होता है कि जब बिजली विभाग के अधिकारी पैसे की बंदरबांट को लेकर अनुशासन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो उनका आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा।