Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeSports Newsएशियन गेम्स: लवलीना-हरमनप्रीत सिंह और चीफ डी मिशन भूपेंद्र सिंह बाजवा ने...

एशियन गेम्स: लवलीना-हरमनप्रीत सिंह और चीफ डी मिशन भूपेंद्र सिंह बाजवा ने थामा तिरंगा

- Advertisement -
  • समारोह में दिखा कल्चर तकनीक का अद्भुत संगम

जनवाणी ब्यूरो |

हांगझोउ: एशियाई खेलों की आधिकारिक तौर पर भव्य शुरूआत हो गई है। एशियाई खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई ध्वजवाहक भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बाक्सर लवलीना बोरगोहेन ने की, जिस समय भारतीय दल उद्घाटन समारोह में उतरा तो देखने लायक समां था।

 

दोनों ध्वजवाहक और भारतीय दल के चीफ डी मिशन भूपेंद्र सिंह बाजवा को हाथ में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करते देखना खेल प्रेमियों के लिए सुखद अनुभव जैसा रहा। उद्घाटन समारोह में चीन के राष्टपति शी जिनपिंग मुख्य अतिथि रहे।

05 18

इस दौरान मेजबान चीनी कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया। उद्घाटन समारोह की मुख्य थीम पानी बचाओ थी। खिलाड़ियों की परेड में सबसे पहले अफगानिस्तान का दल आया। खिलाड़ियों की परेड के बाद बिग लोटस में रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबको रोमांचित कर दिया।

02 20

उद्घाटन समारोह में ओसीए का फ्लैग भी फहराया गया। इस दौरान ओसीए (ओलंपिक काउंसिल आफ एशिया) के कार्यकारी अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह, आईओसी के प्रमुख थामस बाक समेत कई देशों के प्रमुख, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

04 18

एशियाई आठ अक्तूबर तक चलेंगे। भारत ने इस बार अब तक एशियाई खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा दल उतारा है। कुल मिलाकर 655 भारतीय खिलाड़ी 40 स्पर्धाओं में शिरकत करेंगे। एशिया के इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ में 45 देशों के 12000 से हजार से ज्यादा खिलाड़ी पदकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। एशियाई खेलों में इस बार क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments