- यूपी सरकार का विरोध जारी रखेंगे अधिवक्ता, चरणबद्ध तरीके से होगा विरोध
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट जजों और बार काउंसिल के अध्यक्ष व इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की एक समिति का गठन किया है जो हापुड़ लाठीचार्ज केस की रिपोर्ट देगी। बार काउंसिल ने निर्णय लिया है कि अधिवक्ता काम पर लौटेंगे और सरकार के प्रति विरोध जारी रहेगा जो चरणबद तरीके से चलाया जाएगा।
इसी चरणबद्ध योजना के तहत अब 16 सितंबर को ट्रेजरी और रजिस्ट्री ऑफिस पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 22 सितंबर को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन होगा साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला फूंका जाएगा। 6 अक्टूबर को मंडलवार अधिवक्ताओं का सम्मेलन बुलाया जाएगा। 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री का प्रयागराज में अधिवेशन होगा। 20 अक्टूबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।