जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस दौरान मोतिहारी, दरभंगा और कटिहार में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। उन्हें मनाने में अधिकारी जुटे हुए हैं।
खबर मिली है कि मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान करा रहे मतदानकर्मियों की मौत हो गई है। सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे। तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है।
11 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान
विभिन्न जगहों पर मतदान के बहिष्कारों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान हुए। इससे पहले सुबह 10 बजे तक 8.13 प्रतिशत मतदान हुए हैं। सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान और सुबह आठ बजे तक 15 जिलों के 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण मतदान का बहिष्कार
मोतिहारी के सुगौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 148क बड़वा गया के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां 570 वोट हैं। अधिकारी मानने में लगे हैं। उधर, दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुशोत्थर पंचायत के लोगों ने गांव में उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया। अभी तक पंचायत के चार बूथों पर एक भी मतदाता वोट गिराने नहीं पहुंचे हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त पंचायत में भेजा है।
उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार
दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुशोत्थर पंचायत के लोगों ने गांव में उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया। अभी तक पंचायत के चार बूथों पर एक भी मतदाता वोट गिराने नहीं पहुंचे हैं।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त पंचायत में भेजा है। इससे पहले कटिहारक के कदवा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 230a, 230, 229, 229a, 231, 232, 235, 236, 236 a, 227, 227a, 228 सहित चौदह बूथ पर वोट का बहिष्कार किया गया। झौआ एवं मीनापुर में रेलवे पर समपार फाटक की मांगों को लेकर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है।
पूर्णिया में हंगामा होने से चार बूथों पर दो घंटे रुका रहा मतदान
पूर्णिया में हंगामे की वजह से चार बूथों पर दो घंटे रुका रहा मतदान। अधिकारियों ने समझाबुझाकर शुरू कराया मतदान। इससे पहले दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुशोत्थर पंचायत के लोगों ने गांव में उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया। अभी तक पंचायत के चार बूथों पर एक भी मतदाता वोट गिराने नहीं पहुंचे हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त पंचायत में भेजा है।
मतदान करने आई गर्भवती महिला बेहोश होकर गिरी
सुपौल के प्रतापगंज के श्रीपुर गोईत टोला मतदान केन्द्र संख्या 6 पर मतदान करने आई गर्भवती महिला बेहोश होकर गिरी, इलाज के बाद महिला सुरक्षित है। आपको बता दें कि इससे पहले सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे मतदानकर्मी। बूथ संख्या 246 पर मौत हुई है। वे अस्थमा के मरीज थे ।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
आपको बता दें कि 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों -विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12% मतदान हुए। #BiharElections
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
पूर्व सांसद आनंद मोहन और राजद उम्मीदवार लवली सिंह ने डाला वोट
पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी और सहरसा से राजद उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7 बजे से मतदान होना था वहां 9 बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।
बिहार: पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, "शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।" pic.twitter.com/5NsFXHF5CS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
सुशील मोदी की मतदाताओं से वोट करने की अपील
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मतदाताओं से बढ़कर चढ़कर मतदान करने की अपील की है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, मतदातओं से अपील है कि तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकल कर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें। आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी। हां, इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें।
मतदातओं से अपील है कि तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकल कर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें। आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी। हां, इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 7, 2020
सुबह 10 बजे तक 8.13 फीसदी मतदान हुआ
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 10 बजे तक 8.13 फीसदी मतदान हुए।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान हुए। #BiharElections
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
नीतीश कुमार ने की मतदान करने की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें।
आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 7, 2020
हार्ट अटैक से पोलिंग अधिकारी की मौत
मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसे लेकर मुजफ्फरपुर जिला लोक सेवा प्राधिकरण के कमल सिंह ने कहा, ‘मतदान ड्यूटी पर आज एक व्यक्ति का स्वास्थ्य पहले खराब हो गया और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’
Health of a person on polling duty deteriorated earlier today & he died later. He was employee of irrigation dept. Body was sent for post-mortem. Ex gratia of Rs 15 lakhs will be given to deceased's family as per rule: Kamal Singh, Muzaffarpur Dist Public Relations Officer #Bihar pic.twitter.com/7UqfVzFV6b
— ANI (@ANI) November 7, 2020
राहुल ने लोगों से मतदान की अपील की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करें।
आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है।
सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है।
सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है।
ईडी से बचने के लिए पीएम मोदी का नाम नहीं लेते तेजस्वी: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव हमला करते हुए कहा है कि वे ईडी से बचने के लिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेते हैं। तेजस्वी सिर्फ नीतीश का ही नाम लेते रहते हैं। यह भाजपा की पटकथा है।
जेपी नड्डा बोले, बिहार की प्रगति के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।’
आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2020
नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें: तेजस्वी
तेजस्वी ने नए बिहार के निर्माण के लिए मतदाताओ से अपने मतदान का प्रयोग करने को कहा। राजद नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, कायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।’
बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है।
सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।
Cast your vote & Be a companion of change.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2020
दरभंगा में जारी है मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दरभंगा में जारी है मतदान। बूथ नंबर 278 का दृश्य।
बिहार: दरभंगा में बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी। दृश्य बूथ नंबर 278 से। pic.twitter.com/TaAwRLYWkm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
देश और समाज के कल्याण के लिए काम करे नेता
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों ने अपने वोट डाले। मुजफ्फरपुर के एक मतदान केंद्र का दृश्य। एक मतदाता ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हमारा नेता देश और समाज के कल्याण के लिए काम करे।’
People cast their votes in the third phase of #BiharElections; visuals from a polling station in Muzaffarpur.
A voter says, "I want our leader to work for the welfare of the country and society." pic.twitter.com/phBxr0p9PG
— ANI (@ANI) November 7, 2020
तीसरे चरण के लिए जारी है मतदान
बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दरभंगा और अररिया के मतदान केंद्रों का दृश्य।
Voting for the third phase of #BiharElections is underway; visuals from polling stations in Darbhanga (pic 1 & 2) and Araria (pic 3 & 4). pic.twitter.com/z0F2ySS6C8
— ANI (@ANI) November 7, 2020
अमित शाह ने विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की
गृह मंत्री अमित शाह ने खासतौर से युवाओं से बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की है। शाह ने लिखा, ‘बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हू्ं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।’
बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2020
पीएम मोदी ने दिया ये संदेश
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।’
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
आखिरी चरण का मतदान
बिहार में आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 149 का दृश्य।
Bihar: Voting begins for the third and final phase of #Biharpolls; visuals from polling booth no 149 in Saharsa. pic.twitter.com/VQOQ1qlN7g
— ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू
बिहार में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, इस दौर में कुल 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं और 78 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए भी आज मतदान हो रहा है। यहां से जदयू सांसद बैद्यनाथ महतों की मौत हो गई थी।
सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी
किशनगंज में बूथ नंबर 195 और 196 के बाहर लाइन में लगे मतदाता।
#WATCH | Bihar: People queue up at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj for the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pxC023Pj22
— ANI (@ANI) November 7, 2020
चिराग बोले- नीतीश कुमार जी दोबारा सीएम नहीं बनेंगे
मतदान से पहले चिराग पासवान ने कहा, जिस तरह से लोगों ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट से जुड़ाव महसूस किया है उससे लगता है कि इस चरण में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एक बात स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी दोबारा सीएम नहीं बनेंगे।
अररिया में मॉक पोल
अररिया के बूथ नंबर 178 पर मॉक पोल हुआ। तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा।
Bihar: Mock poll underway at polling booth no 178 in Araria
Voting for the third and final phase of #BiharPolls will be held on 78 Assembly seats today. pic.twitter.com/4bHwSjDYEF
— ANI (@ANI) November 7, 2020
मतदान से पहले सैनिटाइजेशन
कोरोना वायरस के मद्देनजर मुजफ्फरपुर के एक पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजेशन कार्य करता कर्मचारी।
#WATCH: Sanitisation work being done at a polling booth in Muzaffarpur for the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/DUhPddzp8G
— ANI (@ANI) November 7, 2020
तेजस्वी बोले, थक चुके हैं नीतीश कुमार
मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेते हुए मतदान करें। इस चुनाव में बिहार के भविष्य का फैसला होगा। नीतीश जी थक चुके हैं और राज्य को नहीं संभाल सकते।
I appeal to everyone to participate in this festival of democracy & cast their votes. In this election, Bihar will take decision on its future. Nitish Ji is tired & he is unable to handle the state: Tejashwi Yadav, RJD #BiharElections pic.twitter.com/FXg9Jpz4eO
— ANI (@ANI) November 7, 2020