जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर के मोहल्ला चाहसंग निवासी शानू की पत्नी के घर पहुंची एक नकाबपोश महिला पहुंच कर बताया कि आपकी बेटी के स्कूल टीचर की बहन हूं मैं फ्री में ट्यूशन पढ़ाती हूं और गरीब बच्चों को सरकारी कोर्स भी दिलाती हूं। इसी बहाने से शानू की पत्नी को अपने बहकावे में लिया और बच्ची को अपने साथ ले गई। कुछ दूर जाने पर बच्ची को अपनी बातों में लेकर कहा कि अगर तुम अब बालिया पहन कर दुकान पर जाओगी तो वह अमीर घर की लगोगी।
किताब नहीं मिलेगी बच्ची ने अपनी दोनों कानों की बालियां निकाल कर महिला को दे दिए और अज्ञात महिला दोनों कानों की सोने की बालिया लेकर मौके से फरार हो गई। अज्ञात महिला सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरें में बच्ची को ले जाते हुए देखी गई थी। बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी