- गहरी खाई में गिरी बाइक, जोशीमठ के सलधार में हुआ हादसा
जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: मलारी बॉर्डर रोड पर सुराइथोटा से जोशीमठ की तरफ आ रही बाइक सलधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के दौरान बाइक सवार नेपाली मूल के मां और बेटे लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली।
मिली जानकारी के अनुसार पंकज बहादुर (19) पुत्र नर बहादुर, निवासी नेपाल व मधु देवी (45) मां- बेटे सुराइथोटा में बीआरओ में मजदूरी करते थे। जो बाइक से जोशीमठ की तरफ आ रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक सलधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कोतवाली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें जोशीमठ-मलारी मोटरमार्ग पर सलधार के पास बाईक दुर्घटना की सूचना मिली थी। जिसमें दो लोगों के सवार होने की बात कही गई है। जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन टीम को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।