जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मामला देहरादून रोड पर कुम्हारहेडा के पास का है।
मंगलवार सुबह सचिन पुत्र मानसिंह बराडा दवाई लेने जा रहा था। तो इसका भाई शुभम बाईक से सहारनपुर स्टेशन तक छोड़ने के लिए चला गया। जैसे ही वह कुम्हारहेड़ा के समीप पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन से इनकी टक्कर हो गई। इसमें 18 वर्षीय शुभम पुत्र मानसिंह निवासी गागलहेड़ी की मौत हो गई।
जबकि 24 वर्षीय सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों ने सचिन को रेफर कर दिया। शुभम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई है व इनके पिता गागलहेडी में टायर पंक्चर की दुकान चलाते हैं।