- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कांवड़ यात्रा के चलते प्रतिबंधित कैराना रोड पर मन्ना माजरा फ्लाईओवर के पास पिकअप गाडी की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी 24 वर्षीय शानू बाइक द्वारा अपनी 17 वर्षीय भांजी अर्शी के साथ कैराना आ रहा था। शामली रोड पर मन्ना माजरा फ्लाईओवर के पास विपरित दिशा से जा रही एक पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मामा और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर 108 एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने शानू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत के चलते अर्शी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया।
- Advertisement -