जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बरनाबा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश भर से आये श्रद्धालुओं ने 197 यूनिट रक्तदान किया।
स्वर्गीय मग्घर सिंह इंसा की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में मेरठ के पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय व एलआरएम मेडिकल कालेज से आये डॉ. कौशलेंद्र, डॉ. अखिलेश, सौरभ सिलबिया, संजीव कुमार, डॉ. प्रिया, डॉ. आरिश, विकास, अंशुमन राघव आदि चिकित्सकों के दल ने ब्लड बैंकों के लिए रक्त संग्रह किया।
इस दौरान विभिन्न जनपदों से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने 197 यूनिट रक्तदान किया। प्रबंधक बंटी इंसा, सतीश पठानपुरिया, रमेश, सुरेश, डॉ. हरबीर, नारायण सिंह सरपंच, सरोज इंसा, माया, मंजू, राजेश, नीरज, सीमा आदि का सहयोग रहा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1