- पथराव और फायरिंग, संघर्ष में महिलाओं समेत कई लोग हुए घायल
- कोतवाली के बाहर भी आपस में भिड़े
- पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सोमवार को दुर्वेशपुर गांव में रंजिशन मुस्लिम और दलित समाज के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। कई राउंड फायरिंग भी हुई। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। संघर्ष में महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं कोतवाली के बाहर भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे।
कोतवाली क्षेत्र के दुर्वेशपुर गांव में ग्राम प्रधान आसमा व अंकुर पक्ष में पुरानी रंजिशन चली आ रही है। सोमवार को अंकुर किसी काम से जा रहा था। रास्ते में उसकी प्रधान के देवर इस्लामुद्दीन से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इतना ही नहीं खूब पथराव हुआ और फायरिंग की गई। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
संघर्ष में अंकुर, हरबीरी, अंकित, अफशा, वहीदन आदि लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाली के बाहर दोनों पक्ष फिर से आपस में भिड़ गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट नहीं हो सकी थी।
सांसद प्रतिनिधि की हुई तीखी नोकझोंक
कोतवाली में दलित पक्ष की सिफारिश में पहुंचे सांसद सतपाल सिंह के प्रतिनिधि कपिल शर्मा की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। हल्का दारोगा पर पक्षपात करने की बात कही। जिसको लेकर इंस्पेक्टर व हल्का दारोगा की कपिल से खूब नोकझोंक हुई। पुलिस ने प्रतिनिधि को बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्रवाई करने की बात कही।
बवाल से गांव में फैली दहशत
मामला दो समुदाय के बीच होने के चलते गांव में दहशत फैल गई। दहशत के चलते लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे।