- गोली चलने से युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में रविवार देर रात दोस्तों के साथ शराब पी रहे एक युवक ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। दोस्त के मकान मालिक ने विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। बीच बचाव के लिए आए मकान मालिक के बेटे के पैर में आरोपी ने गोली मार दी। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जनता कॉलोनी निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसका किरायेदार प्रवीण मोदीपुरम स्थित मोदी कोटिनेंटल फैक्ट्री में कार्य करता है। रविवार को उसका दौराला कस्बा निवासी दोस्त आकाश उससे मिलने पहुंचा। आकाश भी उसके साथ फैक्ट्री में कार्य करता है। दोनों ने बैठकर शराब पी। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आकाश ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख जितेंद्र ने विरोध किया।
जिस, पर आकाश ने जितेंद्र पर गोली चला दी। गोली गाड़ी की लाइट में लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे बेटे अनमोल ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया। परंतु, आकाश ने अनमोल के पैर में गोली मार दी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत में अनमोल को एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना के बाद आरोपी आकाश भाग निकला। जितेंद्र ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
व्यापारी से मारपीट कर पांच लाख रुपये लूटने का आरोप
एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोल्ड डिंÑक के डिस्ट्रीब्यूटर से मारपीट कर पांच लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। डिस्ट्रीब्यूटर ने थाने में लूट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सुपरटेक के रहने वाले शारिक व रिहान पुत्रगण रियाजुद्दीन ने बताया कि वह दोनों भाई कोल्डड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर है। श्यामनगर में उनका आॅफिस और गोदाम है। सोमवार सुबह दोनों भाई बैग में पांच लाख रुपये लेकर स्कूटी पर सवार होकर अपने आॅफिस पर जा रहे थे। जब वह समर गार्डन स्थित एक मिनारा मस्जिद पर पहुंचे तो वहां पर अपने कस्टूमर अफजाल के पास अपनी पेमेंट लेने के लिए रूक गए।
आरोप है कि पेमेंट लेने के दौरान अफजाल के साथ उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते अफजाल ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और उन दोनों भाईयों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के बीच वह लोग नोटो से भरा उनका बैग छीनकर फरार हो गए। इसके बाद दोनों भाई लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे और अफजाल के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
परीक्षा देने आये दर्जनों छात्रों के लाखों के मोबाइल चोरी
जानी खुर्द: सोमवार सुबह मेरठ-बागपत हाइवे पर स्थित विद्या कालेज में परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं के वाहनों में रखे लाखों के मोबाइल चोरी कर लिये गये। मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित विद्या कालेज में छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं चल रही है। सोमवार सुबह कालेज में छात्र-छात्राएं कार, स्कूटी व अन्य वाहनों से पहुुंचे। स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने छात्रों के वाहनों को गेट पर ही खड़ा करा दिया।
परीक्षा देकर बाहर खडेÞ वाहनों के पास पहुंचे तो उनके वाहनों के ताले व डिग्गी खुली मिली। जिसमें से लाखों के मोबाइल व कीमती सामान चोरी मिले। घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और मेरठ-बागपत मार्ग जाम कर दिया। घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मोबाइल व कीमती सामान बरामदगी की मांग की। घटना की छात्र-छात्राएं अक्षिता, अन्नू, खुशी, स्वाती, ईशा, रिया सांगवान, रितिक, मुनमुन, रिंकी, कशिश, हितेश शर्मा, शिवा, सुरक्षा, विजय ने चोरी की तहरीर पुलिस में दी।