नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा ने बहुमतके आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीतती दिख रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर बड़ा बहुमत हासिल करती दिख रही है। वहीं, राजस्थान में भी बीजेपी पांच साल बाद फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है।
अब तक के रुझान देखें तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में मामला फंसता दिख रहा है. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी के इस प्रदर्शन से एक बार फिर ‘ब्रांड मोदी’ चमका है। तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने चुनाव के लिए टिकटें तो कई महीने पहले ही बांट दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा किसी भी राज्य में घोषित नहीं किया। जबकि, 2018 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
नतीजा ये हुआ था कि तीनों ही राज्यों में बीजेपी हार गई थी। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा और उसका बड़ा असर भी दिख रहा है। हिंदी पट्टी के इन तीनों राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए। मध्य प्रदेश में में ‘एमपी के मन में मोदी है’ और राजस्थान में ‘मोदी साथे अपनो राजस्थान’ का नारा दिया गया।
- इन तीनों राज्यों में 2 से 27 नवंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 रैलियां और चार बड़े रोड शो किए। सबसे ज्यादा जोर मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहा।
- मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने 15 रैलियां कीं. इंदौर में बड़ा रोड शो किया। राजस्थान में 15 रैलियां और जयपुर और बीकानेर में रोड किए। जबकि, छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की चार रैलियां हुईं।
- वोटों की गिनती के बीच एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एमपी में मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में एमपी है। उनके प्रति असीम श्रद्धा और अगाध विश्वास है। उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और जिसने लोगों के दिलों को छू लिया। ये रुझान उसी का परिणाम हैं।
- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी X पर लिखा, भारत के मन में मोदी है, मोदी के मन में भारत है।
- इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर प्रचार किया था। लेकिन नतीजों में उसका असर नहीं दिखा था और बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। तब कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ‘नरेंद्र मोदी फैक्टर’ की अपनी सीमाएं हैं और जब बात विधानसभा चुनाव की आती है तो यहां स्थानीय चेहरे मायने रखते हैं।
- लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अब तक के रुझान बताते हैं कि ‘ब्रांड मोदी’ फिर चमका है। बीजेपी के लिए ये अच्छी खबर है। क्योंकि, कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। ये तीन राज्य वो हैं, जहां की लगभग सभी लोकसभा सीटें भी बीजेपी ही जीतती है। 2019 में बीजेपी ने इन राज्यों की 65 लोकसभा सीटों में से 62 सीटें जीत ली थीं।