Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeSports Newsटी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ब्रावो

टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ब्रावो

- Advertisement -
पोर्ट आॅफ स्पेन, भाषा: वेस्टइंडीज के आलराउंडर और दुनिया की विभिन्न टी-20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 500 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं। ब्रावो ने सीपीएल में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स की तरफ से सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रकीम कार्नवॉल को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। ट्रिनिबागो ने बारिश से प्रभावित यह मैच छह विकेट से जीता। मध्यम गति के गेंदबाज ब्रावो ने 459 टी-20 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जहां तक फिलहाल किसी अन्य गेंदबाज का पहुंचना मुश्किल लग रहा है। ब्रावो (501 विकेट) के बाद टी-20 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर काबिज हैं जिनके नाम पर 390 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद सुनील नरेन (383), इमरान ताहिर (374), सोहेल तनवीर (356) और शाकिब अल हसन (354) का नंबर आता है।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments