Friday, June 27, 2025
- Advertisement -

हर स्ट्रांग रूम पर बसपा ने लगाए पांच-पांच कार्यकर्ता

  • तीन शिफ्टों में 24 घंटे निगरानी करेंगे कार्यकर्ता
  • कृषि विवि के पास बसपा ने बनाया कंट्रोल रूम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान के बाद अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बसपा ने सरदार वल्लभ भाई कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए हर स्ट्रांग रूम पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं को तैनात किया है। तीन शिफ्टों में कार्यकर्ता 24 घंटे निगरानी करेंगे। बसपा ने कृषि विवि के पास अपना कंट्रोल रूम भी बनाया है। जिस पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी।

शुक्रवार को मतदान के बाद ईवीएम को सरदार वल्लभ भाई कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में रखवाया गया है। यहां मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट की मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट और किठौर विधानसभा के साथ-साथ बागपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मेरठ जिले की सरधना विधानसभा की ईवीएम रखी गई हैं। हर विधानसभा का अलग स्ट्रांग रूम है, जिनमें उस क्षेत्र की ईवीएम को रखा गया है।

इन पर निगराने के लिए सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ता तैनात किए हैं। बसपा ने हर विधानसभा के स्ट्रांग रूम पर तीन शिफ्टों में पांच-पांच कार्यकर्ताओं को तैनात किया है। सभी कार्यकर्ता मोबाइल लेकर तैनात रहेंगे। इनके भोजन, चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है। रात में जो कार्यकर्ता वहां तैनात रहेंगे। उन्हें टार्च के साथ लैस किया गया है। इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय के पास एक अपना कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां हर समय कार्यकर्ता तैनात रहेंगे और अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देंगे।

02 19

तीसरे चरण के लिए थानों से मांगा फोर्स

लोकसभा के तीसरे चरण के लिए जनपद के सभी थानों से फोर्स मांगा गया है। फोर्स के स्टेट को लेकर सीओ से रिपोर्ट तलब की गयी है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस ने अब अगले टास्क के लिए तैयारी शुरू कर दी है। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है। जिसके लिए सभी थानों से फोर्स मांगा गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरठ पुलिस का यह सफर सातवें चरण तक बदस्तूर जारी रहेगा। 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए मेरठ पुलिस की ड्यूटी संभल में लगी है।

जिले से 99 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के अलावा करीब 750 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रवाना होंगे। माना जा रहा है कि 3 अथवा 4 मई को पुलिस टीम संभल के लिए रवाना होगी। 5 मई को होने वाली ब्रीफिंग में वह शामिल होंगे। इसके बाद सभी अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में पहुंच जाएंगे। जिले में तीसरे चरण की तैयारी को लेकर मशक्कत शुरू हो गई है। सभी थानों को पूर्व में ही समस्त विवरण उपलब्ध करा दिया गया है जिसके अनुसार, वह तीसरे चरण के मतदान में भागीदारी निभाएंगे।

अन्य चरण में भी जाएगी पुलिस फोर्स

शेष चरणों में भी मेरठ पुलिस ड्यूटी करेगी। चौथे चरण के लिए फतेहगढ़, पांचवें चरण के लिए फतेहपुर, छठे चरण के लिए संत कबीर नगर और सातवें व अंतिम चरण के लिए गोरखपुर पुलिस फोर्स रवाना होगी। फिलहाल सभी थानों में लिस्ट तैयार कराई जा रही है। ताकि जिले की कानून व्यवस्था भी प्रभावित न हो।

02 17

मतदान अपील की उड़ी धज्जियां

सरकार और चुनाव आयुक्त की अधिक से अधिक मतदान की अपील को मतदाताओं ने सिरे से दरकिनार करते हुए किसी की एक न सुनी। जहां एक तरफ कुछ लोगों ने दूरदराज और विदेशों से आकर अपना मतदान करके मिसाल कायम की वहीं कुछ ऐसे भी लोग रहे जो मतदान के दिन शहर छोड़ कर बाहर घूमने चले गए।

इसका मुख्य कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार, लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलना रहा। कुछ जिम्मेदार नागरिकों ने मतदान के दिन को अवकाश समझकर गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया। इसका सीधा प्रभाव मतदान प्रतिशत पर दिखाई पड़ा। जो मतदान 70 से 80% तक होना चाहिए था। वह इस कारण से मात्र 55 से 60% पर ही सिमट कर रह गया।

भीषण गर्मी और शादियां पड़ी चुनाव पर भारी

लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग की वजह गर्मी और शादियां भी रही। उत्तर भारत में आए दिन पारा बढ़ रहा है। जिसको लेकर लोग तीन दिन की छुट्टी पर ज्यादातर पहाड़ों की तरफ निकल गए हैं। वहीं, दूसरी ओर शादियों के सीजन ने भी मतदान पर असर डाला है। लोग पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होनें के लिये भी शहर से बाहर हैं। तीन दिन की छुट्टी पर लोग शिमला, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी की ओर रुख कर गये हैं।

धरे रह गये चुनाव आयोग के फरमान

चुनाव आयोग, चुनावी पार्टियां और सामाजिक संगठनों के लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने के तमाम प्रयास धरे रह गए। एक महीने से तमाम नुक्कड़ नाटक, वोट के लिये शपथ ग्रहण, पेंटिंग प्रतियोगिता, घर-घर वोटर को जगाने के लिये कार्य किया जा रहा था, लेकिन अंत में सारे प्रयास विफल हो गये। इसे लेकर चुनावी कार्यालयों पर भी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी।

बेगमपुल स्थित गोपाल टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक बताते हैं कि यह शादियों का सीजन है। पहले से ही पैकेज बुक है। चुनाव की तारीख के एक-दो दिन पहले से ही कई युगल थाईलैंड, लंदन, न्यूयार्क आदि स्थानों पर घूमने गए हुए हैं। द ट्रैवल एक्सपर्ट के मालिक आदित्य बताते हैं कि इन दिनों उनके यहां से 10-15 बुकिंग थी, जो इस महीने के प्रारम्भ में ही लोगों द्वारा करा ली थी। इसमें मसूरी, शिमला की अधिक बुकिंग थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

संतुलित खानपान से बढ़ता है सौंदर्य

कृत्रिम एवं बनावटी सौंदर्य प्रसाधन क्रीम पाउडर आदि से...

दांतों से सेहत का है गहरा नाता

दांत, मसूड़े एवं मुंह की भीतरी बीमारी का दिल...

प्रकृति की भाषा

एक दिन महात्मा बुद्ध एक वृक्ष को नमन कर...

ट्रंप के लंच में नमक

क्या सखी सुबह से ही पूंछ फटकार दरवाजे पर...

सामाजिक राजनीति का मील का पत्थर

सामाजिक न्याय आंदोलन के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ...
spot_imgspot_img