Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

घर में ही नजरबंद किए गए बसपा सांसद हाजी फजलुर्हमान

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान को पुलिस फोर्स ने घर में ही नजरबंद कर दिया। वह किसान संगठनों के बन्द में शामिल होने जा रहे थे लेकिन, पुलिस ने अनुमति नहीं दी। बता दें कि मंगलवार सुबह बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान गागलेहड़ी व नागल में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बन्द में शामिल होने के लिए जा रहे थे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने प्रदेश सरकार के आदेशों व धारा 144 तथा कोरोना महामारी एक्ट का हवाला देते हुए सांसद को घर में ही नजर बन्द कर दिया।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि भाजपा सरकार डंडे व पुलिस के बल पर किसानों की आवाज को दबाने के काम कर रही है। कृषि बिलों को वापस लेने के किए किसानों का भारत बन्द पूरी तरह शांतिपूर्वक तथा संवैधानिक तरीके से हो रहा है क्यूंकि केंद्र सरकार के मौजूदा कृषि बिलों से केवल पूंजीपतियों को लाभ होगा। ये बिल किसानों के विरुद्ध एक बड़ी साजिÞश है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि भाजपा के खिलाफ देश का अन्नदाता खड़ा हो चुका है और ऐसे में इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

इस दौरान सांसद पुत्र मोनिस रजा, वार्ड 52 के पार्षद रिजवान जोगी, जमीर अहमद शाहमदार, बसपा जिÞला सचिव रिहान खान, मरहूम यामीन तेली के पुत्र इंजीनियर सलीम यामीन, नौशाद तेली, बसपा नगर प्रभारी अरशी हसन, आकिल फारूक एडवोकेट, मुन्नू खान, अली पधान, मुकर्रम, ईशान अहमद अंसारी, शुएब शौकत अंसारी, मुकेश, जुगनू वाल्मीकि, नबील आलम, राजवीर सिंह, विनोद कश्यप, अदीब अहमद, खालिद कुरेशी, प्रताप सिंह, मोहतशीम, शहाबुद्दीन मलिक, जुफर फारूकी, चांद जैदी, मूल्ला हारून, शहजाद, सुनील कुमार, शफात, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img