Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजन शव को बोरे में भरकर घर से तीन किलोमीटर दूर ठिकाने ले जाते समय शोर होने पर खेतों में डालकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद जंगल से बरामद कर लिया। उधर मौके से परिजन फरार बताएं जा रहे है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार ढूंढ रही है।

नानौता क्षेत्र के गांव भावसी रायपुर में एक परिवार का युवक विशाल पुत्र पालू ईंट भट्टे पर कार्य करता है। बताया जाता है कि कुछ महीनों पूर्व विशाल ने एक युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की दोपहर के बाद विवाहिता का ससुराल पक्ष के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद विवाहिता ने 112 पुलिस को शिकायत की थी। इसके कुछ देर बाद युवती की हालत बिगडी तो परिजनों ने गांव के ही किसी चिकित्सक को घर पर दिखाया। चिकित्सक ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी न हो इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने ठिकाने लगाने के लिए घर में ताला लगाकर शव को सफेद बोरे में रखकर जंगल की ओर दौड पडे उधर इस मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच जाने के चलते गांव में पुलिस पहुंच गई और शव की सूचना पर उसकी तलाश शुरू कर दी। माना जा रहा है कि पुलिस के आने व शव तलाश की सूचना मिलने के चलते ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में शव को करीब ढाई से तीन किलोमीटर दूर बोरे में छोड़कर फरार हो गए। रात्रि करीब 8ः15 बजे थाना पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को खोजने में कामयाब हो सकी। रात्रि में पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या कहते है एसएसपी 

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए है। विवाहिता के शव को पीएम हेतु भिजवाया गया है। इस संबंध में मृतका के मायके पक्ष के लोगों को भी जानकारी दी गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता का हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोपियों की तलाश में टीम बनाकर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस कब्जे में होंगे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img