Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

Skin Care Tips: धूप और पसीने से स्किन हो गई है डल? ये उपाय बना देंगे चेहरे को ताजगी से भरपूर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। चमकती और हेल्दी स्किन किसे नहीं चाहिए? लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम दस्तक देता है, त्वचा की प्राकृतिक चमक धीरे-धीरे डल पड़ने लगती है। इसकी मुख्य वजह है तेज धूप, उमस और अत्यधिक पसीना, जो त्वचा से नमी और ताजगी को छीन लेते हैं। गर्मी के मौसम में धूल, पसीना और प्रदूषण मिलकर त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे त्वचा न केवल रूखी हो जाती है, बल्कि उसमें दाग-धब्बे, टैनिंग और एलर्जी जैसी समस्याएं भी उभर सकती हैं। ऐसे में स्किन का सही तरीके से ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

डल स्किन को हटाने के लिए वैसे तो महंगी-महंगी क्रीमें बाजार में मिलती हैं, लेकिन कई बार ये असर नहीं दिखातीं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन की खोयी हुई रंगत फिर से वापस आ जाएगी।

एलोवेरा जेल लगाएं

गर्मी से त्वचा बेजान हो रही है तो एक बार पैच टेस्ट करने के बाद दिन में कम से कम दो बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है, हाइड्रेट करता है और डलनेस दूर करता है। इसलिए आप बिना सोचे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आलू का रस

यदि गर्मी से चेहरे पर काले धब्बे और टैनिंग हो रही है तो उसके लिए आलू का रस आपकी मदद करेगा। इसके लिए आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और फिर उसे चेहरे पर अप्लाई करें।

नींबू और शहद का फेसपैक

चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू ब्लीचिंग का काम करता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। ऐसे में सबसे पहले तो एक कटोरी में शहद लें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिक्स करें।

गुलाब जल

दिन में बीच-बीच में गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करते रहें। ये एक अच्छे टोनर के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल आप सीटीएम रूटीन में भी फॉलो कर सकते हैं। गुलाब जल आपके चेहरे को हाइड्रेट भी रखेगा।

दूध और हल्दी

हल्दी एंटीसेप्टिक है और दूध स्किन को सॉफ्ट व ब्राइट बनाता है। इसलिए बेझिझक इस मिश्रण को इस्तेमाल करें। दूध चेहरे की टैनिंग को हटाने में भी आपकी मदद करेगा। इसलिए हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें, और अपनी स्किन को चमकाएं।

बर्फ

कई बार स्किन पर सनबर्न हो जाता है, जिस कारण चेहरा अपने आप ही डल दिखने लगता है। इसलिए बर्फ से स्किन की सिकाई करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा में इंस्टेंट चमक आती है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 4 बार कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img