- मेरठ-करनाल हाइवे पर हुआ हादसा, सरूरपुर से लिसाड़ी गेट थाना जा रहा था कांस्टेबल
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: गुरुवार की रात मेरठ-करनाल हाइवे पर पौहल्ली गांव के निकट एक हेड कांस्टेबल की बुलेट गोवंश से टकरा गई। हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना से के परिजनों में कोहराम मच गया।
मूल रूप से अलीगढ़ के रामघाट निवासी संजीव शर्मा यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल था। काफी समय से वह सरूरपुर थाने में तैनात था। करीब एक सप्ताह पूर्व ही संजीव का तबादला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में हुआ था। गुरुवार की रात वह सरूरपुर से लिसाड़ी गेट थाना जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही मेरठ-करनाल हाइवे पर पौहल्ली गांव के निकट पहुंचा तो अचानक सामने आए गोवंश से उसकी बुलेट टकरा गई। हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना थाने को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर दौड़ी। मगर रास्ते में ही कांस्टेबल की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके परिजनों को हादसे की सूचना थी। हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि मेरठ-करनाल हाइवे पर पुलिसकर्मी बाइक गोवंश से टकरा गई थी। हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कार-बाइक की भीषण टक्कर, चालक की मौत
मेरठ-मवाना हाइवे पर एक और बाइक सवार की कार से जोरदार भिड़ंत होने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सड़क दुघर्टना होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि कार चालक को सीएचसी में भर्ती कराने के बाद प्राथमिक उपचार कराया है। समाचार भेजें जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
एटा जिले के गांव देदवा का रहने वाला जसवीर पुत्र किशन 30 वर्षीय को बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर होली मिलकर वापस फिटकरी फैक्ट्री में लौट रहा था। मवाना-मेरठ हाइवे स्थित राफन से पहले साधन पुलिया के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही कार सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने पर बाइक सवार छलांग लगाकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में बाइक सवार चालक जसवीर सिंह को सीएचसी लेकर मवाना पहुंचे,
लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य भी सीएचसी पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि कार चालक एवं कार में सवार होकर जा रहे युवाओं को हिरासत में ले लिया है। समाचार भेजें जाने तक कोई भी तहरीर थाने पर नहीं दी गई थी। परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी घायल
होली के दूसरे दिन माधवपुरम निवासी युवक दीपक पाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। दीपक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से गाजियाबाद जा रहा था। मोदीनगर के पास स्कूटी डिवाइडर से टकराने के कारण स्लिप हो गई। सड़क किनारे रखे रैपिड निर्माण के लोहे के सरिए युवक के सिर, पेट में घुस गए। इसके कारण युवक की मौत हो गई।
माधवपुरम सेक्टर-1 का रहने वाला दीपक पाल अपने दोस्त कन्हैया के साथ गाजियाबाद जा रहे थे। सुबह दोनों दोस्त स्कूटी से घर से निकले थे। जैसे ही वो लोग मोदीनगर पहुंचे अचानक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के कारण स्लिप हो गई। स्कूटी स्लिप होते ही वहां लोहे के सरिए रखे थे।
सरिया दीपक के पेट, सिर में जा घुसा। इसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसका साथी कन्हैया गंभीर हालत में है। कन्हैया को पहले मेरठ के केएमसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां हालत और खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे आनंद अस्पताल रेफर कर दिया है। आनंद अस्पताल में कन्हैया भर्ती है।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
मेरठ-बड़ौत मार्ग पर होली के दिन बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे खाई में जा गिरे। जिसमें एक बीए के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। और दूसरा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बगैर पीएम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भदौड़ा निवासी सागर मलिक पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ मुन्ना में उम्र 22 वर्ष अपने चचेरे भाई सुबोध मल्लिक पुत्र विनोद मलिक उम्र 21 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर होली के दिन रोहटा बाजार में खरीदारी करने आया था।
जब वह देर शाम दोनों बाइक पर सवार होकर मेरठ-बड़ौत मार्ग पर किसान पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे खाई में जा गिरे। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे बीए के छात्र सागर मलिक उम्र 22 वर्ष और सुबोध मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को कब्जे में ले रोहटा सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सागर मालिक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मान मनोव्वल करने पर पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया परिजनों ने शव को गांव में ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।