- गोली और मारपीट में पांच गंभीर रूप से घायल
जनवाणी संवाददाता |
भावनपुर: थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद स्थित पैंठ बाजार में हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति पक्ष व पूर्व प्रधान पक्ष के बच्चों के बीच तीन दिन पूर्व मामूली विवाद हो गया था। जिस पर शनिवार को बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व गोली चली। मारपीट व गोलीबाजी के दौरान एक गोली पूर्व प्रधान के बेटे के पैर में जा लगी। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच अन्य युवक घायल हो गए। अचानक पैंठ बाजार में चली गोली व डंडों से मारपीट होती देख व्यापारियों में भगदड़ मच गई।
भावनपुर थाना के गांव रसूलपुर औरंगाबाद निवासी पूर्व प्रधान बाबू के बेटे मुनाफ, अब्दुल, वाहिद पुत्र फारुख का शनिवार को गांव के ही हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति शहजाद एवं उसके परिवार के साथ बच्चों के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें मुनाफ पुत्र बाबू का आरोप है कि शहजाद प्रधान पति एवं उसके साथियों ने घेराबंदी करते हुए उनके घर में घुसकर मारपीट करते हुए गोली चलाई। जिस पर गोली उसके पैर में जा लगी।
वहीं, मारपीट के दौरान मुनाफ के साथ-साथ अब्दुल वहाब, वाहिद, व पप्पू के साथ-साथ दूसरे पक्ष से नाटा, आमीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति शहजाद, मशरूर, आमिर, आसिफ, महराजूद्दीन, नौशाद, रिजवान, कादिर, गुलाब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर भावनपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि हालांकि सीसीटीवी फुटेज में शहजाद नजर नहीं आया। इसके बावजूद जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे पूर्व प्रधान
गांव औरंगाबाद निवासी पूर्व प्रधान बाबू के बेटे मुनाफ के पैर में गोली लगते ही पैंठ बाजार में भगदड़ मच गई। वहीं, पूर्व प्रधान समर्थकों के साथ घायलों को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पर प्रधान पति हिस्ट्रीशीटर शहजाद सहित 11 लोगों के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
वीडियो वायरल
औरंगाबाद में पूर्व प्रधान बाबू व प्रधान पति हिस्ट्रीशीटर शहजाद पक्ष के बीच चले लाठी-डंडों के साथ गोली चलने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त शुरू कर दी।
छात्रों के दो गुटों में में चली गोली
जानी खुर्द: शनिवार देर शाम कुराली और रघुनाथपुर के छात्रों के बीच हुई फायरिंग में एक एलएलबी का छात्र घायल हो गया। कुराली व रघुनाथपुर के बीच वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच दुश्मनी चली आ रही है। रघुनाथपुर निवासी सौरभ पुत्र चन्दवीर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। शनिवार शाम सौरभ बाइक से सवार होकर घर जा रहा था।
इस दौरान जैसे ही वह फार्म हाउस के सामने पहुंचा तो वहां पहले से ही खड़े कुराली के युवकों ने रोककर उस पर फायरिंग कर दी। जिससे सौरभ घायल हो गया। सूचना पर रघुनाथपुर से युवक मौके पर पहुंचे और जमकर फायरिंग की, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर कार्रवाई में जुट गई। देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।