Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

भाजपा पार्षद के बेटे की गुंडई

  • सफारी सवार युवकों को पकड़ कर पीटा, महिला शोर मचाती रही
  • भाजपा पार्षद के बेटे प्रिंस और दोस्त ने पीटा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सत्ता के नशे में चूर गंगा नगर के पार्षद के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गंगा नगर थाने के पास सफारी गाड़ी में सवार युवकों को खींच कर डंडे से पीटा।

02 24

जिस वक्त मारपीट हो रही थी, उस वक्त कार में सवार महिला चिल्ला रही थी, लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा था। इस पूरी गुंडागर्दी की वीडियो वायरल हो गई। थाने के बगल में हुई घटना के बाद भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। गंगा नगर में थाने के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया।

भाजपा पार्षद के बेटे और उसके दोस्त ने सफारी गाड़ी सवार युवकों को अंदर से खींचा और बाहर निकाल कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। खुलेआम गुंडागर्दी के कारण आसपास के लोग दहशत में आ गए और गाड़ी में बैठी महिला शोर मचाने लगी। मारपीट के बाद पार्षद का बेटा अपने साथी के साथ वहां से चला गया। वायरल वीडियो में पीली टी शर्ट पहने युवक पार्षद का बेटा बताया जा रहा है।

शराबी दारोगा ने स्विफ्ट कार से युवक को मारी टक्कर

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र तेजगढ़ी चौराहे के समीप शराब के नशे में स्विफ्ट कार में सवार दारोगा ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। सड़क पर युवक को टक्कर लगते देख तमाम लोग मौके पर आ गये। लोगों ने कार में सवार शराबी दारोगा को नीचे उतार लिया और पिटाई कर दी। लोगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को लोगों से छुड़ाया।

भोपाल विहार निवासी दिपांशु त्यागी पुत्र गजेन्द्र त्यागी बाइक पर पीवीएस की ओर से आ रहा था। इस बीच डी ब्लॉक पुल के समीप स्विफ्ट कार में सवार नशे में धुत एक दरोगा ने दिपांशु की बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही दिपांशु नीचे गिरकर घायल हो गया। सड़क पर कार बाइक की टक्कर लगने पर घायल युवक को लोग उठाने पहुंचे। इस बीच कार में सवार दारोगा को लोगों ने देखा कि वह नशे में धुत है।

दारोगा को शराब के नशे में देख लोग भड़क गये और कार में तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने दारोगा को नीचे उतार लिया और मारपीट कर दी। इस बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह कार सवार दारोगा को वहां से निकाला और चौकी पर ले जाकर छोड़ दिया। दिपांशु को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया है। थाना पुलिस ने दारोगा पर कार्रवाई करने के बजाय उसे कार सहित छोड़ दिया। थाना पुलिस दरोगा को बचाने में जुटी रही। पुलिस ने दारोगा का नाम भी बताने से इनकार कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img