- चहल ने ली हैट्रिक, राजस्थान ने केकेआर को सात रन से हराया
मुंबई |
वार्ता: आईपीएल 2022 के 30वें मैच में राजस्थान ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए कोलकाता को सात रन से हरा दिया है। केकेआर के सामने 218 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 210 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (85) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने पांच विकेट चटकाए और शानदार हैट्रिक भी ली। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 217 का स्कोर बनाया था।
जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 103 रन की पारी खेली। इस सीजन ये उनका दूसरा शतक रहा। केकेआर की ओर से सुनील नरेन को दो विकेट मिले। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 32 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस केकेआर और राजस्थान की जीत में बीच खड़े हुए थे। ऐसा लग रहा था कि मानो वह मैच जिताकर ही मैदान से बाहर लोटेंगे।
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वह 17वें ओवर चहल की गेंद पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए 85 रन बनाए। आंद्रे रसेल अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रसेल को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। 14वें ओवर में अश्विन ने क्रीज के कोने से गेंद कैरम बॉल डाली, जिसका रसेल के पास कोई जवाब नहीं था। आंद्रे फ्रंटफुट से गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल घूमी, बाहर निकली और आॅफ स्टंप को अपने साथ ले गई।
आईपीएल में रसेल तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। अश्विन ने आईपीएल में रसेल को दूसरी बार आउट किया। मैच में अश्विन ने 38 रन देकर 1 विकेट लिया। पहली ही गेंद पर नरेन का विकेट गंवाने के बाद एरोन फिंच और श्रेयस अय्यर ने केकेआर की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने फिंच (58) को आउट कर तोड़ा।
फिंच का कैच बैकवर्ड पॉइंट पर करुण नायर ने पकड़ा। अपने टी-20 करियर का 350वां मैच खेल रहे एरोन फिंच ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी बनाने के बाद एरोन ने बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वह 28 गेंदों में 58 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरूआत खराब रही और पहली ही गेंद पर सुनील नरेन बिना खाता खोले रन आउट हो गए।
ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर फिंच सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। नरेन आधी पिच तक ही पहुंचे थे, तभी हेटमायर ने गेंद को चपलता से पकड़ कर विकेट पर मार दिया। कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर 50 रन खर्च किए। उन्होंने 12.50 की इकोनॉमी से रन दिए। कमिंस ने अपने स्पेल में केवल 1 विकेट लिया। उन्होंने बटलर को आउट किया। अंतिम 5 ओवरों में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 54 रन बनाए। राजस्थान ने 13वीं और केकेआर के खिलाफ पहली बार आईपीएल में 200 प्लस का स्कोर बनाया। उमेश ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 44 रन दिए।