Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

कैडेटों ने सीखा टेंट लगाने का गुण, किया अभ्यास

जनवाणी संवाददाता |

लखनऊ/गोरखपुर: खजनी गोरखपुर खजनी कस्बा स्थित श्रीमती द्रोपदी देवी त्रिपाठी पीजी कालेज रूद्रपुर में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चल चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में पांचवें दिन सोमवार को कैडेटों ने टेंट लगाने का गुण सीखा और उसका अभ्यास किया।

इसी दौरान उनको खुले मैदान या जंगल के बीच टेंट लगाने और जीवनयापन की जानकारी दी गई। जब सेना के जवान सुदूर क्षेत्रों में कैंप लगाकर महीनों अपनी ड्यूटी देते हैं तो उन्हें किन किन कठिवाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें टेंट में बेड लगाने, पानी रखने, टेंट के अगल-बगल स्नेक गड्ढा खोदने, साफ-सफाई रखने, जंगली जानवरों से रक्षा के लिए आग जलाने आदि की जानकारी दी गई। जिससे वे कठिन परिस्थिति में भा जीवन का कायदे से निर्वाह कर सकें। प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे कैंप कमांडेंट कर्नल एके दीक्षित ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थिति पर नियंत्रण कर अनुकूल बनाना सैनिक का प्रधम कर्तव्य है।

यह उसके मनोबल, साहस, अनुशासन, टीम भावना और क्षमता को प्रदर्शित करता है। उससे हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। अक्सर प्राकृतिक आपदाएं भी सैनिक के सामने समस्या बनकर खड़ी हो जाती हैं। जिन पर सतर्कता पूर्वक नियंत्रण करना अवश्य आना चाहिए। इससे पूर्व छात्रों को पीटी, योगाभ्यास, दौड़, नेतृत्व के गुणों का विकास, साफ-सफाई, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन आदि की भी जानकारी दीऊ गई।

कैंप एड्जूटेंट कैप्टन मोहित कुमार, कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुर्वेदी, ले. सूरज कुमार, मीडिया प्रभारी चीफ आफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी, शिरीन आजमी, एसएम मानबहादुर खामचा, टीओ रूद्रबहादुर, शिवेंद्र त्रिपाठी, संजय प्रजापति, दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध से डगमगाएगी अर्थव्यवस्था? GDP पर मंडराया खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img