Saturday, March 22, 2025
- Advertisement -

छावनी रामलीला का हुआ भूमि पूजन, 25 से होगा मंचन

  • 120 फीट रावण के पुतले का होगा दहन
  • दिल्ली के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: श्रीरामलीला कमेटी छावनी ने शुक्रवार को भैंसाली मैदान में भूमि पूजन करते हुए पत्रिका का विमोचन किया। छावनी रामलीला का मंचन 25 सितंबर से अयोध्यापुरी भैंसाली मैदान में किया जाएगा। इससे पहले 24 सितंबर को भगवान शंकर की बारात निकलेगी। कमेटी के पुरोहित पंडित नंद किशोर शर्मा व पंडित हरीश चंद जोशी ने मंत्रोच्चारण किया।

रामलीला छावनी के पदाधिकारियों ने अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, राज्य सभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल को पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। रामलीला कमेटी छावनी के अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कि रामलीला का मंचन भव्य होगा।

18 9

रावण की पुतले की ऊंचाई 120 फीट होगी। मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई कमश: 100 व 110 फीट की होगी। विशेष आतिशबाजी की जाएगी। 27 सितंबर को सीता स्वयंवर का मंचन और 28 सितंबर को राम बरात निकलेगी। रामलीला का मंचन श्रीराम कला केंद्र दिल्ली के कलाकार करेंगे। लाइट एंड साउंड आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही 12़32 फीट की एलसीडी मंच पर लगेगी।

कार्यक्रम में जय प्रकाश अग्रवाल, आनंद प्रकाश गर्ग, डा. रामकुमार गुप्ता का भी सम्मान किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल, विजय गोयल, राजीव मित्तल, दीपक ऐलन, विवेक रस्तोगी, सूरज गुप्ता, नितिन बालाजी, आशीष बंसल, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img