Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

कैंट बोर्ड का कांवड़ यात्रा में सफाई प्लान तैयार

  • औघड़नाथ मंदिर के आसपास दिन-रात तैनात रहेंगे सफाई कर्मी
  • कैंट बोर्ड सफाई और पेयजल व्यवस्था को लेकर बनाएगा कंट्रोल रूम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट बोर्ड ने कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया है। औघड़नाथ मंदिर के आसपास सफाई कर्मी दिन और रात में तैनात रहेंगे। कैंट बोर्ड सफाई और पेयजल व्यवस्था को लेकर कंट्रोल रूम बनाएगा। कांवड़ यात्रा आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाली है। हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, गंगोत्री और गोमुख से पवित्र गंगा जल लाने वाले लाखों कांवड़िये मेरठ से गुजरते हैं।

यहां के प्राचीन व प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में मेरठ के साथ-साथ, बागपत, गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड़, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, भरतपुर के लाखों शिवभक्त भगवान शंकर को गंगाजल अर्पित करते हैं। कैंट क्षेत्र में स्थित सावन के पहले दिन से ही शिवरात्रि तक उक्त मंदिर पर सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा कैंट क्षेत्र में औघड़नाथ मंदिर के आसपास, गांधी बाग के आसपास सैकड़ों सेवा शिविर लगते हैं, जिन पर कांवड़ियों के भोजन, चाय, नाश्ते, फलों का वितरण किया जाता है और आराम करने व नहाने व शौचालय की व्यवस्था की जाती है।

रोजाना लाखों की भीड़ उमड़ने पर छावनी परिषद द्वारा पेयजल, नहाने के लिए पानी के टैंकर और सफाई की व्यवस्था की जाती है। कैंट बोर्ड ने कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है। औघड़नाथ मंदिर के आसपास दिन रात सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे। गांधी बाग पर भी रात दिन सफाई कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। कैंट बोर्ड सफाई और पेयजल व्यवस्था के लिए एक कंट्रोल रूम भी खोलेगा। जिसमें आने वाली कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा को लेकर सांसद ने की डीएम, एसपी से बैठक

हापुड: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अरुण गोविल में शुक्रवार को कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसपी से बैठक कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में सांसद अरुण गोविल ने कहा कि कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। पूरे कांवड़ यात्रा क्षेत्र में प्रकाश की व पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कोई भी बिजली का खंभा ऐसा न हो, जोकि पॉलीथिन से कवर न किया गया हो। सभी कैंपों में साफ-सफाई की वह दवाइयों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

जनता का कार्य निंरतर होना चाहिए। कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने से पहले वह एक बार पूरे क्षेत्र का दौरा आवश्यक करने आएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत, पुनीत गोयल मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, पवन गर्ग, सुधीर शर्मा, मनोज करनवाल, गौरव रुकड़ीवाल, मनोज वाल्मीकि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, कुणाल चौधरी, प्रमोद जिंदल, राहुल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सूयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img