Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

कैप्टन सौंदर्या शर्मा को मिला विशेषाधिकार, चार सदस्य हुए नॉमिनेट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दर्शक इस शो के तमाम कंटेस्टेंट को पसंद कर रहे हैं। घरवालों के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। हमेशा शांत नजर आने वाली सुंबुल तौकीर खान का नए एपिसोड में अलग ही रूप देखने को मिला। सबसे पहले सुंबुल की भिड़ंत अर्चना गौतम और प्रियंका से किचन में हो गई। दरअसल, कैप्टंसी मिलने के बाद सुंबुल अर्चना को मनमानी न करने के लिए समझती नजर आईं, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

शो में आज घर के सदस्यों को एक दूसरे को नॉमिनेट भी करना था, जिसके लिए बिग बॉस ने सभी को नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक टास्क दिया। बिग बॉस घरवालों को बताया कि घर के तीनों कैप्टन में से कोई एक जो भी इस बजर को सबसे पहले दबाएगा उसे एक विशेषाधिकार मिल जाएगा। इसके कुछ समय के बाद सौंदर्या यह बजर बजाने में कामयाब हो गईं।

टास्क के दौरान बिग बॉस ने बताया कि सौंदर्या, विकास और श्रीजिता इस बार सेफ हैं। इस दौरान सुंबुल, शालीन को पलटू और कान का कच्चा बताती दिखीं। टास्क के आगे निमृत नॉमिनेट हो गईं, लेकिन सौंदर्या उन्हें अपने विशेषाधिकार से बचा लिया। इसके बाद अंकित के लिए साजिद, शिव समेत कुल 6 लोगों ने बजर दबाया, जिससे वह नॉमिनेट हो गए। हालांकि सौंदर्या ने उन्हें भी बचा लिया। टास्क खत्म होने तक शिव, टीना, शालीन और साजिद नॉमिनेट हो गए। अब देखना यह होगा कि इस बार वीकएंड के वॉर में कौन सा सदस्य घर से बाहर होता है।

लेकिन बीते एपिसोड में एमसी स्टेन की आवाज सुनाई दी और घर में प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनका पंगा भी हुआ। लेकिन इस लड़ाई में एमसी स्टेन, सलमान खान का नाम घसीट ले आए, जिसके बाद प्रियंका की बोलती बंद हो गई थी। हालांकि, दोनों के बीच यह विवाद साजिद खान की वजह से हुआ था और साजिद खान ही इस पूरे मामले में शांत खड़े हुए नजर आए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img