Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

चाहत खन्ना -उर्फी जावेद के बीच की कैट फाइट

CINEWANI


छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपनी जिंदगी में दो बार लाइफ पार्टनर चुने और दो शादियां कीं लेकिन बदकिस्मती से उनकी दोनों ही शादियां टिक न सकीं और टूट गर्इं। हर बार उन्हें अपने पतियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्ते से बाहर आना पड़ा। शायद वो अपने मन माफिक जीवन साथी का चुनाव करने में फेल साबित हुर्इं। 2006 में जब चाहत महज 2० की थीं, उन्होंने लंबी डेटिंग के बाद भरत नरसिंघानिया के साथ शादी की। अपने इस नये फेज को लेकर चाहत यकीनन बेहद एक्साइटेड थीं लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि शादी के महज 7 महीने बाद ही उन्हें भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे अलग होना पड़ा।

शादी के बंधन से बाहर आते ही चाहत खन्ना ने एक बार फिर से एक्टिंग में वापसी की और वह कुछ पॉपुलर शोज में नजर आर्इं। उन्हें टीवी के सुपर हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ के लिए जबर्दस्त सराहना मिली। कहा जा सकता है कि एक ओर चाहत का एक्टिंग कैरियर शानदार रहा तो दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ काफी उथल पुथल भरी रही। लेकिन प्यार की प्यासी चाहत ज्यादा वक्त तक बिना प्यार के नहीं रह सकीं। एक बार फिर से चाहत को फरहान मिर्जा के प्रति चाहत पैदा होने लगी।

कुछ समय तक फरहान को डेट करने के बाद 2013 में उन्होंने फरहान के साथ शादी कर ली। फरहान से चाहत को दो बेटियां हुर्इं, लेकिन पहले की तरह एक बार फिर चाहत, फरहान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए 2018 में अपनी इस दूसरी शादी से भी बाहर निकल आर्इं। उन्होंने फरहान को तलाक दे दिया। उसके बाद चाहत अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अकेली ही कर रही हैं। हाल ही में चाहत खन्ना का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा। जैकलीन और नोरा फतेही के बाद वह तीसरी थीं, जिन्हें सुकेश ने काफी महंगे महंगे तोहफे दिए थे। हालांकि इस रिलेशनशिप और तोहफे लेने वाली बात से चाहत लगातार इन्कार करती रही हैं।

उर्फी जावेद के साथ चाहत खन्ना का 36 का आंकड़ा है। दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी अवसर जाया नहीं जाने देती। जब उर्फी चाहत द्वारा दो दो शादियां करने और फिर टूटने पर व्यंग्य करती हैं तो चाहत तिलमिला उठती हैं। चाहत उर्फी को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘मैं जानती हूं कि मेरा तलाक काफी आसानी से टारगेट किया जा सकने वाला टॉपिक है। हर कोई इस बारे में जानता है, मगर क्लास वाले लोग कभी ऐसा नहीं करेंगे। मैं क्लासलेस लोगों से क्लास की उम्मीद कैसे कर सकती हूं।

कहते हैं कि इस कैट फाइट की शुरुआत तब हुई जब चाहत खन्ना ने उर्फी की ड्रेस सेंस पर लंबा चौड़ा कंमेट कर दिया था। पहला पलटवार उर्फी की और से आया। इसके बाद तो यह सिलसिला कुछ इस तरह चल निकला कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा। चाहत खन्ना ने तब तो हद ही कर दी, जब उर्फी पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर कोई अपने सभी कपड़े उतारकर नंग धड़ंग होकर फोटोशूट कराए तो मीडिया तो उसे सेलिब्रिटी ही बना देता है। उसके बाद उर्फी ने चाहत पर सोशल मीडिया के लिए फॉलोअर्स खरीदने का आरोप लगाया।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img