Tuesday, November 28, 2023
HomeNational Newsदो दिवसीय बैठक में शामिल होने कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव

दो दिवसीय बैठक में शामिल होने कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को कोलकाता में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक करेेंगे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे है। कोलकाता पहुंचने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में हम पहली बार नहीं आए हैं, हम छठी बार बंगाल आए हैं, बैठक में 2024 में किस तरह भाजपा का देश से सफाया हो इसपर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुझाव देंगे, और पार्टी की दिशा तय करेंगे।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि दीदी(ममता बनर्जी) से मिलने जा रहा हूं मुझे उम्मीद है कि जिस तरह दीदी ने भाजपा का मुकाबला किया था, वैसे ही आने वाले समय में भाजपा का देश से, झारखंड से, यूपी और दक्षिण भारत से सफाया करना है।

- Advertisement -

Recent Comments