Tuesday, March 21, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणी‘भाबीजी घर पर हैं’ के आठ साल पूरे होने पर जश्न

‘भाबीजी घर पर हैं’ के आठ साल पूरे होने पर जश्न

- Advertisement -


एण्डटीवी के कल्ट-कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिए दोगुने जश्न का अवसर है। इस शो ने 8 बेमिसाल साल और 2000 एपिसोड्स का उल्लेखनीय सफर पूरा किया है और यह हास्य एवं आनंद का एक अद्भुत सफर रहा है। शो की कामयाबी पर प्रोडक्शन्स के संजय कोहली ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए एक गौरवान्वित करने वाला पल है, क्योंकि हमने आठ सफल वर्षों को पूरा करने और 2000 से ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित करने की उपलब्धि हासिल की है। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं और इस कामयाबी का श्रेय प्रोडक्शन्स एवं एण्डटीवी के सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को देना चाहूंगा।

मेरी तरफ से सभी लोगों को उनकी कड़ी मेहनत और कामयाबी के लिये ढेरों शुभकामनायें। मैं अपने दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने हमें इतना प्यार एवं सपोर्ट दिया और हमें सराहा।’ आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘ढेर सारी सीखों, हास्य एवं आनंद से भरपूर इस अद्भुत सफर को देखकर हमें बेहद खुशी एवं गर्व हो रहा है। मुझे खुशी है कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा हूं।’ शुभांगी अत्रे, जो अंगूरी भाबी की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए एक बेहद खास पल है। इस शो ने मुझे पहचान, प्यार, प्रसिद्धि और ढेर सारी यादें दी हैं, जो हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।’

रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘मुझे इस शो से बहुत प्यार है और मेरे कॅरियर को आगे बढ़ाने एवं मुझे इतने बेहतरीन दर्शक देने में इस शो की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे खुशी है कि मुझे स्क्रीन पर देखकर दर्शकों को भी आनंद मिला।’अनीता भाबी का किरदार अदा कर रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘मैं पिछले साल ही ‘भाबीजी घर पर हैं’ का हिस्सा बनी हूं, लेकिन ऐसे लगता है कि मैं सालों से यह शो कर रही हूं। मुझे अनीता भाबी का मजबूत और आत्मनिर्भर किरदार निभाने में मजा आ रहा है और शो के 2000 एपिसोड्स एवं आठ सालों का सफर पूरा करने से ऐसा लग रहा है जैसे कि यह मेरी कोई व्यक्गित उपलब्धि है।’


What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments