Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजांच को कान्हा उपवन पहुुंची सीबीसीआईडी की टीम

जांच को कान्हा उपवन पहुुंची सीबीसीआईडी की टीम

- Advertisement -
  • वर्ष 2019 की शिकायत का है मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/परतापुर: वर्ष 2019 में में कान्हा उपवन में अनियमितताओं और गायों के साथ लापरवाही की शिकायत को लेकर तीन वर्षों के बाद सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर जांच के लिए कान्हा उपवन पहुंचे। यहां उन्होंने गायों की संख्या और गायों को दिए जाने वाले चारे समेत आदि की जांच की और जांच रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंपे जाने की बात कही।

बता दें कि वर्ष 2019 में शिकायतकर्ता की ओर से कान्हा उपवन में गायों के साथ लापरवाही का मामला सामने आया था। जिसमें गायों को सही प्रकार का चारा न दिए जाने और उनके रखरखाव की सही व्यवस्था न किए जाने की शिकायत की गई थी। इस मामले में दो दिन पूर्व सोमवार को आगरा से सीबीसीआईडी से इंस्पेक्टर होशियार सिंह जांच के लिये कान्हा उपवन गोशाला में पहुंचे।

यहां उन्होंने गायों की संख्या के विषय में जाना जहां पाया गया कि इस समय यहां करीब 1065 के आस पास गाय हैं। उन्होंने यहां गायों को दिए जाने वाले चारे और भूसे आदि को देखा और सबकुछ ठीक पाया। उन्होंने जाना कि कितनी गाय दूध दे रही हैं, कितनी बछिया आदि हैं और उनके रखने की व्यवस्था पंखे आदि की व्यवस्था है कि नहीं सबकुछ देख। उन्होंने इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को देने की बात कही और वहां से वापस लौट गए।

उधर, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. हरपाल सिंह का कहना है कि वर्ष 2019 में कोई शिकायत की गई थी। जिसके चलते आगरा से एक इंस्पेक्टर यहां सोमवार को जांच के लिये आए थे और जांच में सब उन्होंने स्वयं देखा जो हालात हैं। वर्तमान में सबकुछ ठीक पाया गया। इसके अलावा कई और भी जांच पड़ताल सीबीसीआईडी में चल रही हैं, जिसमें नगर निगम में नियुक्ती का मामला भी जांच के दायरे में हैं,

जिसकी जांच करने के लिए भी सीबीसीआईडी की टीम नगर निगम में पहुंची थी। निगम आॅफिस में जांच टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। कान्हा उपवन में भी गाय को भरपूर चारा नहीं दिया जा रहा हैं। यही नहीं भूसा खरीदने को लेकर भी इसमें खेल हुआ है, उसकी शिकायत भी की गई थी। इसकी भी जांच पड़ताल चल रही हैं।

हालांकि सीबीसीआईडी की टीम ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की। इसको लेकर कुछ बताया भी नहीं, मगर नगर निगम के आॅफिस में सीबीसीआईडी की टीम के आने की सूचना से हड़कंप मचा रहा। कुछ लोगों ने यहां के घोटालों की शिकायत भी की गई थी, जिसके बारे में भी टीम ने जानकारी ली हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments