Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatडा. अंबेडकर का बसपा व सपा ने परिनिर्वाण दिवस मनाया

डा. अंबेडकर का बसपा व सपा ने परिनिर्वाण दिवस मनाया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर का बसपा व सपा कार्यकर्ताओं ने परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं से उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आहवान किया।

नगर के बसपा कार्यालय पर रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर जिलाध्यक्ष मोहित आनंद के नेतृत्व में चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि प्रेमचंद भारती, कमल सिंह राज, दयाराम सैन व जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने बाबा साबेह द्वारा जीवन में किए गए संघर्ष को कार्यकर्ताओं को बताया।

कहा कि हम सभी को उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो फिर से मुख्यमंत्री बन सकें। संचालन हरपाल सिंह ने किया। इस मौके पर विक्रम भाटी, सुनील, फिरोज खान, बबलू कौशिक, श्याम सुंदर गौतम, विनोद, केवल सिंह, इरफान, प्रमोद, राहुल, पवन बंसल, मतराम, निजामुदीन, सुंदर, चेतराम, श्रीचंद जाटव, राजीव, इंतजार, जोगेन्द्र आदि। वहीं सपा कार्यालय पर डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

30 5

जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभायी। वह एक साधन परिवार में जन्मे थे, लेकिन फिर भी प्रतिकूल परिस्थति होते हुए बही उच्च शिक्षा देश विदेश में ग्रहन की और भारत में गैर बरबारी की परंपरा जो चली आ रही थी उसको समाप्त किया था। उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। राशीद तसलीम, प्रबुध प्रकोष्ठ अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह, रविन्द्र प्रधान, महेश रंगा, जिआऊदीन, डा. रियासत, अजेन्द्र, राकेश, सुशील, फिरोज खान, शाहबाज, अमित तोमर, राजू, नगेन्द्र सिंह, कर्मवीर प्रधान, तहसीम, डा. आसिफ कुरैशी आदि मौजूद रहे। वहीं अंबेडकर सेवा समिति द्वारा इंद्रा कालोनी में डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

संस्था चेयरमैन रीना सहरावत ने भी अपने विचार रखे और सभी उनके जीवन के बारे में बताया। संचालन रविता ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूरज, महावीर, मांगेराम, कविता, पारूल, देव, ईश्वर सिंह, मांगे, प्रियंका, पूजा रानी, विजयपाल, हसन, दिलशाद, पवन, राकेश, प्रमोद आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments