Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

अर्जुन अवार्ड मिलने से पहले सौरभ चौधरी के घर जश्न

देर रात बड़े भाई नितिन के साथ सौरभ चौधरी दिल्ली के लिए रवाना

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: शनिवार को खेल दिवस पर कलीना के गोल्डन ब्वॉय सौरभ चौधरी को मिलने वाले अर्जुन अवार्ड को लेकर शुक्रवार को परिवार में जोरदार तैयारियों रहीं।

इस दौरान पूरे गांव में भी मिलने वाले अवार्ड को लेकर हर्ष और खुशी का माहौल बना रहा। सौरभ के घर उसके रिश्तेदारों व दोस्तों का मिलने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। सौरभ चौधरी उसके परिवार वाले देर रात तक दिल्ली जाने के निकल गये थे। वहीं देश के सबसे बड़े अवार्ड मिलने पर सौरभ चौधरी भी गर्व महसूस कर रहे हैं।

कलीना के गोल्डन ब्वॉय सौरभ चौधरी को खेल दिवस यानी शनिवार को मिलने वाले अर्जुन अवॉर्ड को लेकर क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले में खुशी और हर्ष का माहौल बना रहा।

सौरभ के पिता जगमोहन ने बताया कि परिवार में इतने बड़े अवॉर्ड को सरकार द्वारा दिए जाने को लेकर परिवार ही नहीं पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। पिता जगमोहन ने बातचीत के दौरान बताया कि बेटे ने मेरा ही नहीं पूरे गांव जिले और देश का नाम रोशन करके सीना चौड़ा कर दिया है।

उन्होंने अर्जुन अवार्ड द्वारा सौरभ को चयनित किए जाने पर सरकार का भी आभार जताते हुए खुशी जाहिर की। मां बृजेश व बहन साक्षी सुबह से ही नितिन को दिल्ली जाने के लिए तैयार करने में लगी रहीं।

घर के सामने ढोल-नगाड़ों के बीच खुशी जाहिर करते हुए माहौल खुशनुमा बना रहा। सौरभ के भाई नितिन ने बताया कि छोटे भाई को नए ड्रेस आदि दिलाई गई और तैयारियों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। रात लगभग 9 बजे भाई नितिन और सौरभ कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

34 2

पोते को अर्जुन अवार्ड मिलने पर दादी राजकली भी दिनभर खुशी से झूमती रहीं तथा पोते को तिलक करके आशीर्वाद देकर उसके भविष्य की कामना की। मां बृजेश ने बताया कि सौरभ के पिछले कई महीने से घर पर रहने के दौरान काफी टहल की जा रही है और अब बेटे ने अर्जुन अवॉर्ड दिला कर और सीना चौड़ा चौड़ा कर दिखाया है।

सौरभ चौधरी के साथ स्कूल जाने वाले खेलने वाले उसके दोस्तों ने भी सौरभ के घर पर रहता उसकी तैयारियों में साथ में दिया और पार्टी कर खुशी जाहिर की। बातचीत के दौरान अचूक निशानेबाज गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर जिंदादिली और सादगी की मिसाल सौरभ चौधरी ने कहा कि अर्जुन अवार्ड मिलने पर उसे वाकई गर्व महसूस कर रहा हो रहा है।

उसके पीछे उसके दोस्तों और परिवार वालों का हाथ है। सौरभ चौधरी ने पिता को उधारी की पिस्टल देकर उसका शौक पूरा कराया। इसके बूते उसने अपनी मेहनत पसीना बहाकर पिता के सपनों को साकार कर दिखाया है। उसे लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। उसने बातचीत यह भी बताया कि वह अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए आगे भी इसी तरह दिल लगाकर खेलता रहेगा।

देर रात भाई नितिन ने बताया कि खुशी-खुशी पूरे परिवार ने सौरभ चौधरी को तिलक करके मां और बहन ने पूजा करके आरती उतारी और बेटे को हंसी खुशी दिल्ली के लिए विदा किया। इससे पूर्व सौरभ के घर बधाई संदेश देने के लिए फोन पर क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई, ब्लॉक प्रमुख चौधरी विजेंद्र सिंह, ब्लाॅक प्रमुख हरेंद्र कुमार आदि ने भी बधाई दी और खुशी जाहिर करते हुए आशीर्वाद दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.