Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurतीन बच्चों के अपहरण की सूचना से पुलिस बनी चकरघिन्नी

तीन बच्चों के अपहरण की सूचना से पुलिस बनी चकरघिन्नी

- Advertisement -
  • कुछ ही समय की खोजबीन में बच्चे साइकिल चलाते मिल गए

जनवाणी संवाददाता |

सरसावा: ग्राम कुम्हारहेड़ा में तीन बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अपहरण की सूचना लगते ही क्राइम ब्रांच टीम व पुलिस ने बच्चों को बरामद करने के लिए चेकिंग अभियान चलाते कांबिंग की। कुछ घण्टो बाद ही बच्चे पास ही के गाँव मे साइकिल चलाते मिले। बच्चों के बरामद होते ही पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।

शनिवार को ग्राम कुम्हारहेड़ा में कुछ बच्चे सड़क पर खेल रहे थे की इसी दौरान एक बच्चे ने गांव में जाकर बताया कि तीन बच्चों को कुछ लोग एक काली गाड़ी में डालकर ले गए हैं गाँव मे एक साथ तीन बच्चों के अपहरण की सूचना लगते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने अपहरण किए गए बच्चों को तलाश करने के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी।

दिनदहाड़े अपहरण की सूचना लगते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया। क्राइम ब्रांच की टीम व पुलिस ने अपहरण किये गए बच्चों को तलाश करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। कुछ घण्टो के बाद ही गाँव के 6 बच्चे पास ही के गाँव बिडवी मे साइकिल चलाते दिखाई दिए तो ग्रामीणों ने बच्चों को रोक उनसे पूछताछ की तो बच्चों ने अपने आप को ग्राम कुम्हारहेड़ा निवासी बताया।

ग्रामीणों ने बच्चों को एक घेर में बिठा इसकी सूचना पुलिस व बच्चों के परिजनों को दी। बच्चों की बरामदगी की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुची व बच्चों से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में बच्चों ने अपने नाम अरबाज पुत्र गुलजार 10 वर्षिय, अजर पुत्र इस्तखार 6 वर्षिय, मुर्सलीन पुत्र आकिब 7 वर्षिय, राहिल पुत्र अनीस 9 वर्षिय, रहीम पुत्र रईस अहमद 12 वर्षिय व सैफ पुत्र इस्तखार निवासी कुम्हारहेड़ा बताया।

बच्चों ने बताया कि वह खेलते खेलते साइकिल द्वारा ग्राम बिडवी में आ गए थे जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें रोक घेर में बिठा लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्राम कुम्हारहेड़ा में तीन बच्चों के अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच बच्चों को तलाशने के लिए काबिंग की। कुछ देर बाद बच्चे ग्राम कुम्हारहेड़ा से सकुशल बरामद हो गए हैं। बच्चों को उनके परिजनों को सौप दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments