हिंदी और बंगाली फिल्मों के अभिनेता चंदन रॉय सान्याल, ने जिस तरह से, वेब सिरीज ‘आश्रम’ में एक बेहद शातिर काइयां किस्म के व्यक्ति भोपा स्वामी का किरदार निभाते हुए, बाबा निराला की काली करतूतों में उनका साथ दिया, उसे व्यूवर्स ने काफी पसंद किया। भोपा स्वामी के उस किरदार को चंदन ने बेहद खूबसूरती और जबरदस्त तरीके से निभाया। उस वेब सिरीज में जितनी लोकप्रियता बाबा निराला का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल को मिली, चंदन की लोकप्रियता किसी मामले में, बाबा निराला से कम नहीं थी।
2020 में शुरू हुई इस वेब सीरीज ने अपने पहले ही सीजन में धूम मचा दी। इसके दूसरे और तीसरे सीजन को पहले सीजन के मुकाबले, कहीं ज्यादा पसंद किया गया। चंदन रॉय ने बतौर एक्टर, 2006 की राकेश ओमप्रकाश मेहरा की, आमिर खान स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से अपने कैरियर की शुरुआत की। फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया बटुकेश्वर दत्त का किरदार बेहद संक्षिप्त और मामूली था।
चंदन को पहला बड़ा ब्रेक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ (2009) में मिला। फिल्म में मेन लीड निभा रहे, शाहिद कपूर के अपोजिट अपने सपोर्टिंग रोल से चंदन रॉय ने आॅडियंस और क्रिटिक्स के दिलों में जगह बना पाने में सफल रहे। लेकिन जिस तरह की कामयाबी उन्हें एम एक्स प्लेयर पर आॅन स्ट्रीम हुई वेब सिरीज ‘आश्रम’ (2020) के लिए मिली, वह किसी दूसरी फिल्म या वेब सिरीज में नहीं मिल सकी। चंदन ने कभी सोचा नहीं था कि भोपा स्वामी के किरदार के लिए उन्हैं इतना प्यार मिलेगा और भोपा स्वामी व जपनाम इस तरह कैचफ्रेज बन जाएगा। बहुत जल्दी चंदन ‘आश्रम 4’ में ‘जपनाम’ का जम करते नजर आएंगे।