Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarयुवाओ के अन्दर हो रहे बदलाव को रोकना होगा: ललित मिगलानी

युवाओ के अन्दर हो रहे बदलाव को रोकना होगा: ललित मिगलानी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: करोना काल के कारण समाज का हर वर्ग घर पर ही है। कही पर लोग का व्यापार में नुकसान हुआ है तो कइयों ने नोकरियों को भी इस समय भी गवाया है।

भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष और नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट ललित मिगलानी ने कहा कि माना कि ये एक कठिन समय है जिसको सबने मिल जुलकर निभाना है। इस वक्त ने युवाओं को भी काफी तनाव दिया है जिस कारण उनमे अपराध की परवर्ती उत्पन्न हो रही है। जिस कारण वो अपराध की ओर बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि कही साइबर क्राइम तो कही चोरी चकारी जैसी घटनाओं मैं युवाओं की संलिप्तता अधिक पाई जा रही है। जो काफी चिंता का विषय है।

एडवोकेट गिलानी ने कहा कि इस समय हम सब को मिलकर युवाओ के अन्दर हो रहे बदलाव को रोकना होगा ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

उनको ये विश्वास दिलाना होगा कि ये वक्त गुजर जाएगा लेकिन अपराध की तरफ बढ़ने के बाद पूरा भविष्य खराब हो जाएगा।

एडवोकेट मिगलानी ने यह भी कहा कि अधिकतर आपराधिक मामलों मैं युवा ही होते है आज कल जो फेक आईडी बना कर पैसे मांगे जा रहे है वहां पर भी युवाओ की संलिप्तता अधिक है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments