Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

चेन्नई ने बिगाड़ा पंजाब का खेल 

  • नौ विकेट से हराकर प्लेआॅफ की दौड़ से किया बाहर 
अबुधाबी, भाषा: सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 62 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से शिकस्त देकर प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया।
इस मैच के बाद दोनों टीमों के नाम 14 मैच में एक समान 12 अंक हैं। चेन्नई की टीम पहले ही प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा की नाबाद 62 रन की आक्रामक पारी के दम 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए। चेन्नई ने 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार लय में चल रहे ऋतुराज ने 49 गेंद में एक छक्का और छह चौके की मदद से नाबाद 62 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए फाफ डुप्लेसिस (48) के साथ 82 रन तथा दूसरे विकेट के लिए अंबाती रायुडू (नाबाद 30) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी की। चन्नई की टीम की मौजूदा सत्र में पंजाब के खिलाफ यह दूसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले चार अक्टूबर को भी पंजाब को 10 विकेट से हराया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत ओवरों मे संभल कर खेला। गायकवाड़ ने तीसरे ओवर में जोर्डन की गेंद पर छक्का लगाकर हाथ खोला। डुप्लेसिस को पारी के चौथे ओवर में जिमी नीशम की गेंद पर हुड्डा ने उनका मुश्किल कैच टपका कर जीवनदान दिया। डुप्लेसिस ने अगली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। उन्होंने छठे ओवर में रवि बिश्नोई का स्वागत शुरुआती दो गेंदों पर छक्के और चौके से किया। पावर प्ले में चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे। जोर्डन ने 10वें ओवर में डुप्लेसिस की 48 रन की पारी का अंत विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच करा कर किया। उन्होंने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रायुडू ने भी बिना जोखिम लिए आराम से बल्लेबाजी की। उन्होंने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर टीम का शतक पूरा किया। राहुल ने 15वें ओवर इस गेंदबाज के खिलाफ विकेट के पीछे रायुडू का कैच टपका दिया। गायकवाड़ ने इसके अगले ओवर में बिश्नोई की गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार चौका लगाकर 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनकी लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी है। रायुडू ने 30 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके लगाए। इससे पहले हुड्डा ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाकर पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। उन्होंने 30 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल और कप्तान राहुल ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पंजाब को शानदार शुरूआत दिलाई। मयंक ने दीपक चाहर के खिलाफ दो चौके लगाकर टीम में वापसी का जश्न मनाया। कप्तान राहुल ने इसी गेंदबाज के खिलाफ तीसरे ओवर में प्वाइंट के ऊपर से आकर्षक छक्का लगाया।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक दौर में डाक सेवा पर सोशल मीडिया भारी

लेटर बॉक्स खाली मोबाइल के इनबॉक्स फुल 1874...

शानदार झूमर लाइट से घर को बनाएं आकर्षक

डायमंड, प्लेट लुक से चमके शहर के बाजार जनवाणी...

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य किया गिरफ्तार

जंगलों में बने शराब के ठेकों पर करते...

जांच में फेल, फिर से बनानी पड़ी सड़क

निगम के अफसरों से लेकर सीएम तक की...

शहर हाईअलर्ट पर, मुंडाली के बवाल में 18 गिरफ्तार

अन्य की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश,...
spot_imgspot_img