दिल्ली के समीकरण बिगाड़ने और शीर्ष स्थान मजबूत करने उतरेगा मुंबई
दिल्ली से होगा मैच, प्रसारण दोपहर 3.30 बजे से
दुबई, भाषा: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेआॅफ में जगह सुरक्षित कर चुका है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा और जीत दर्ज करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर छह विकेट की जीत से मुंबई की प्लेआॅफ में जगह भी पक्की हो गई। मौजूदा चैंपियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है। उसका शीर्ष दो में बने रहना लगभग तय है। किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इन तीन पराजय से दिल्ली की आंख खुल गई होगी कि टूर्नामेंट में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतना महंगा पड़ सकता है। उसे प्लेआॅफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत की जरूरत है। उसके लिए आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नामेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और आरसीबी से होगा। अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देता है तो वह बाहर भी हो सकता है। प्लेआॅफ में जगह पक्की होने के बाद अब उसकी टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी। नियमित कप्तान रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाये और उनका इस मैच से भी बाहर रहने की संभावना है।