Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

Calcutta Highcourt: कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार, कहा पूरी तरह राज्य मशीनरी की नाकामी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ और चिकित्सकों से मारपीट के मामले पर संज्ञान लिया है। इस दौरान उच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर टीएमसी सरकार यानि ममता बनर्जी की सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही इसे सरकारी मशीनरी की नाकामी करार दे दिया है।

पूरी तरह राज्य मशीनरी की नाकामी

हाईकोर्ट के चीफ जस्टीस ने कहा कि इस मामले को कोर्ट ने एक अस्पताल में तोड़फोड़ से जुड़ा एक ईमेल मिलने के बाद लिया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि यह पूरी तरह राज्य मशीनरी की नाकामी है। मौके पर पुलिस बल मौजूद था। इसके बावजूद वह अपने ही लोगों को नहीं बचा पाए। यह दुखद स्थिति है। आखिर कैसे ये डॉक्टर बिना डर के काम करेंगे।

आगे हाईकोर्ट ने कहा आप सीआरपीसी की धारा 144 कभी भी लगा देते हैं, लेकिन जब इतनी सारी चीजें अस्पताल के पास चल रही हैं तो कम से कम पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करनी चाहिए।” चीफ जस्टिस ने कहा कि किसी भी जगह पर 7000 लोग ऐसे ही तो चलकर नहीं आ सकते।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img