Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh Newsमुख्यमंत्री ने दिया नमस्ते द्वार को वेलनेस टूरिज्म अवार्ड

मुख्यमंत्री ने दिया नमस्ते द्वार को वेलनेस टूरिज्म अवार्ड

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन/वेलनेस को बढ़ावा देने वाले नमस्ते द्वार होटल/रेसॉर्ट उद्योग को प्रोत्साहित किया गया है। विश्व पर्यटन दिवस पर गोरखपुर में हुए समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होटल के महाप्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। साथ ही ग्रामीण अंचल में टूरिज्म का बेहतर प्रयास करने की सहारना की है।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में नमस्ते द्वार ने होटल उद्योग के साथ वेनलेंस टूरिज्म स्थापित किया है। इस संस्था ने यू०पी० इन्वेस्टर समिट परियोजना में निवेश के लिए MOU साइन किया था। ग्रामीण अंचल में रोजगार के साथ टूरिज्म को बढ़ावा देने के कारण नमस्ते द्वार के प्रबंध निदेशक अरविंद राठी को विश्व पर्यटन दिवस पर गोरखपुर में हुए कार्यक्रम के लिए निदेशक पर्यटन, प्रखर मिश्रा की ओर से आमंत्रण प्राप्त हुआ था।

इस कार्यक्रम में नमस्ते द्वार के महाप्रबंधक आसिफ सिद्दीकी ने पहुंचकर नमस्ते द्वार की ओर से प्रतिभाग किया तथा उद्योग की विशेषता बताई। महाप्रबन्धक ने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इसके अलावा स्वरोजगार के मामले में यह अग्रणी बन रही है। मंसूरपुर समेत आसपास के लगभग 500 लाेगों को राेजगार मुहैया कराया जा चुका है। वहीं, नमस्ते द्वार के प्रयासों, कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम में रखने के लिए चयन हेतु भेजा गया है। महाप्रबन्धक ने माननीय मुख्यमंत्री से कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश पर्यटन का स्लोगन है “यू०पी० नहीं देखा, तो इंडिया नहीं देखा” ऐसे ही यदि किसी ने “नमस्ते द्वार नहीं देखा, तो मुज़फ्फरनगर नहीं देखा”।

उन्होंने बताया, कि टूरिज्म के क्षेत्र में नवाचार करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमस्ते द्वार की सहारना की है। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के बाद गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी इस नवाचार प्रोजेक्ट की जानकारी ली और मंसूरपुर आने का भरोसा दिया है।

महाप्रबन्धक ने नमस्ते द्वार की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी, संसद गोरखपुर रवि किशन, मुख्य सचिव, पर्यटन विभाग, मुकेश मेश्राम, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा का नमस्ते द्वार को सम्मानित व प्रोत्साहित करने पर अत्यंत आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा नमस्ते द्वार को सम्मानित किये जाने पर समूह निदेशक अरविन्द राठी को स्थानीय नागरिकों द्वारा बधाई दी गयी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोज़गार को बढ़ावा देने हेतु उनका आभार प्रकट किया।

- Advertisement -

Recent Comments