जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह गंग नहर कावड़ पटरी मार्ग के बाईं ओर सड़क निर्माण के नाम पर लाखों पेड़ों के कटान कामामला सरधना विधायक अतुल प्रधान द्वारा विधानसभा में उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बैठाई गई जांच करने के लिए आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह यहां पहुंचे। उन्होंने वह गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर तहसील के गांव निवाड़ी में एक स्थान पर पेड़ों का कथन देख पेड़ों का कथन देख मुख्य सचिव भड़क गए उन्होंने इसको लेकर नाराजगी शहर की और ठेकेदार से पेड़ों के गठन के बारे में पूछा ठेकेदार ने स्पष्ट कहा कि उन्हें किसी ने पेड़ों के कटान करने से नहीं रोक इसको लेकर मुख्य सचिव ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ का सजा देने की बात कही देने की बात कही। मुख्य सचिव ने मुरादनगर से लेकर समाचार लिखे आने तक मुजफ्फरनगर के खतौली तक कच्चे रास्ते पर पेड़ों के कटान को दिखा।